Viral Video: ओलंपिक की तैयारी कर रहा भेड़... पंचिंग बैग से कर रहा बॉक्सिंग की प्रैक्टिस
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो सामने आया है, इसमें एक भेड़ लगातार अपने सिर से बॉक्सिंग के पंचिंग बैग को सिर से टक्कर मारते देखा जा रहा है.

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के फनी और रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स रोमांचित होने के साथ ही उनका मनोरंजन होता है. कई मौकों पर कुछ फनी वीडियो यूजर्स को इतना पसंद आते हैं की उन्हें देख अपनी हंसी पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का मनोरंजर करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर भेड़ और बकरियों को झुंड में रहते देखा जाता है. इस दौरान वह झुंड में अपने साथियों के साथ सिर से सिर को टक्कर मार कर एक दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं. कई मौकों पर यह खेल उनसे उनके प्रतिद्वंदियों से टकराने में भी मदद करता है. ऐसे में एक भेड़ को जंगल के बीच बॉक्सिंग के पंचिंग बैग पर पंच करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
ओलंपिक की तैयारी हो रही...#Trending #TrendingNow pic.twitter.com/xgxZrinMQM
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 5, 2022
पंचिंग बैग को पंच रह रहा भेड़
वायरल हो रही इस वीडियो को हर कोई सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर करते नजर आ रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक भेड़ को देखा जा सकता है जो की पेड़ से लटक रहे बॉक्सिंग के पंचिंग बैग को किसी एथलीट की तरह पंच करते नजर आ रहा है. वीडियो को देख भेड़ की ताकत का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल वीडियो में भेड़ के सिर की एक टक्कर में पंचिंग बैग हवा में कागज के टुकड़े की तरह हिलते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'ओलंपिक की तैयारी हो रही' लिखा हुआ है. ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: कार की सवारी के मजे लेते नजर आया कुत्ता,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















