Watch: डिज़नीलैंड में फेवरेट कैरेक्टर से मिलने के लिए इंतजार करते दिखा सर्विस डॉग, वीडियो वायरल
Trending News: हाल ही में डिज्नीलैंड से निकल कर आया एक वीडियो लाखों दिलों पर छा गया है, जिसमें एक सर्विस डॉग को अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से मिलने के लिए उसका इंतजार करते देखा जा रहा है.

Trending News: आए दिन पालतू जानवर अपनी ओवरलोड क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखे जाते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो में डॉग्स और क्यूट पपी के होते हैं. हर शख्स इन दिनों पालतू जानवरों का दीवाना हो रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा प्यार डॉग्स को मिलता है. ऐसे में उनके प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धूम मचाते नजर आते हैं.
इन दिनों डिज्नीलैंड में दिख रहा एक सर्विस डॉग सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है. जिसे डिज्नी की सबसे फेमस कार्टून सीरीज विनी द पूह के फेमस कैरेक्टर टाइगर से मिलने के लिए इंतजार करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह डॉग 'विनी द पूह' शो का काफी बड़ा फैन है और टाइगर उसका सबसे पसंदीदा कैरेक्टर में से एक है.
View this post on Instagram
वीडियो ने जीता लाखों का दिल
सोशल मीडिया पर दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को मैजीकली न्यूज नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक सर्विस डॉग प्यारा स्नो व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रहा है. जो की धैर्यपूर्वक अपने पसंदीदा डिज्नी कैरेक्टर के आने का इंतजार कर रही थी. तभी टाइगर की ड्रेस में एक शख्स उसके पास आता है और वह उसे देखकर बहुत खुश हो जाती है.
कार्टून कैरेक्टर से गले लगा डॉगी
इस दौरान दोनों एक साथ दिल को छू लेने वाले पल शेयर करते नजर आते हैं. जिसमें टाइगर उसे गले लगाती नजर आती है जिससे डॉगी को काफी राहत मिलती है और यह हर किसी यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाती नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलने के साथ ही 13.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्लास रूम में टीचर के सामने ये क्या करने लगी लड़कियां? देखकर छूट जाएगी हंसी
Watch: बच्चे से बिस्किट छीनकर भाग गया खरगोश, बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
Source: IOCL























