बुजुर्गों का ऐसा नागिन डांस देखा है कभी? Video देखकर मजा आ जाएगा
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर सीनियर सिटीजन्स के डांस का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें इनके नागिन डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Nagin Dance Video: अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का एक फेमस गाना तो आपने सुना ही होगा कि, "जहां चार यार मिल जाते वहीं रात हो गुलजार" इस गाने में कही गई ये बात सौ फीसदी सही है. दोस्त हर महफिल की जान होते हैं और जब ये महफिल ही सिर्फ दोस्तों की हो तो मौज-मस्ती का आलम तो चरम पर होगा ही. ऐसा ही कुछ नजारा वायरल हो रहे वीडियो में भी कैद किया गया है, जिसमें कुछ अधेड़ उम्र के दोस्तों को खूब मस्ती के साथ नागिन डांस करते हुए देखा गया है.
सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी डांस वीडियो वायरल (Viral Funny Dance Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा और शायद आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में कुछ सीनियर सिटीजंस को नागिन डांस करते हुए कैप्चर किया गया है, जो अपनी जबरदस्त जुगलबंदी से लोगों का दिल जीतने में सफल हुए हैं. वीडियो को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो होली सेलिब्रेशन के समय का है या फिर किसी के घर में गेट टुगेदर की पार्टी चल रही है.
वीडियो देखिए:
जब बीवियां बच्चो को लेकर छुट्टियों में मायके गयी होती हैं तब ये नाग और सपेरे बाहर आते हैं।
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) March 6, 2023
🤣🤣 pic.twitter.com/efx04iwJSs
सीनियर सिटीजंस ने किया नागिन डांस
ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में कुछ 55 प्लस की उम्र के लोगों को धमाचौकड़ी मचाते हुए देखा जा सकता है. अपनी इस गेट टुगेदर पार्टी में जान डालने के लिए कुछ सीनियर सिटीजंस को हॉल में ही नागिन डांस करते हुए देखा गया है, जबकि कुछ अन्य लोग वही सोफे पर बैठकर इनकी जुगलबंदी का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. इनकी इस दिलचस्प और मजेदार डांस परफॉर्मेंस ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
लोगों को पसंद आया नागिन डांस
इस डांस वीडियो को "हंसना जरूरी है" नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को ब तक तक 90 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 4 हजार लोगों ने इस फनी डांस वीडियो (Funny Dance Video) को पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें: "सामी-सामी" सॉन्ग पर क्या मस्त डांस कर रहे स्कूली बच्चे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























