सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी का नया वीडियो सीमा हैदर ने खुद किया शेयर, बोली- इस औरत को...
Seema Haider Video: कुछ ही दिन पहले सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है. इसके लिए बड़े जलसे का आयोजन किया गया था और पंडित जी भी आए थे.

Seema Haider Video: सीमा हैदर का नाम सुनते ही सभी को वो प्यार याद आता है, जिसने दो ऐसे देशों की सीमाओं को लांघ दिया, जो एक दूसरे के दुश्मन कहलाते हैं. सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर अपने प्यार सचिन के लिए चार बच्चों को लेकर भारत आ गई, जिसके बाद अब वो सचिन के बच्चे की मां भी बन चुकी है. हाल ही में दोनों ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम मीरा रखा है. अब इस बच्ची की वजह से एक बार फिर सीमा हैदर चर्चा में है, वहीं उस भाभी का रिएक्शन भी वायरल है, जिसने सचिन को लप्पू कहा था. इस वीडियो को अब खुद सीमा हैदर ने अपने पेज से शेयर किया है.
खूब वायरल हुई थी भाभी
दरअसल ये वही मिथिलेश भाभी है, जिसने सीमा हैदर के पाकिस्तान से आने के बाद सचिन को लेकर कई तरह की बातें कही थीं. मिथिलेश भाभी ने सचिन को लप्पू जैसी शक्ल का कहा था, इसके अलावा कहा था कि उसे बोलना तक नहीं आता है. इसके बाद सीमा ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. अब सीमा हैदर के मां बनने के बाद भाभी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि उसने सचिन को लप्पू कहा था, नामर्द थोड़ी कहा था. जब एक मर्द और औरत साथ होंगे तो बच्चे नहीं तो क्या होंगे...
सीमा ने दिया करारा जवाब
अब सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भाभी के इसी नए वीडियो को शेयर किया है. साथ ही लिख दिया है कि "हमसे क्या नफरत है इस औरत को..." यानी एक बार फिर सीमा ने मिथिलेश भाभी को करारा जवाब दिया है. फिलहाल लोगों को अब मिथिलेश भाभी की तरफ से रिएक्शन का इंतजार है.
View this post on Instagram
बेटी का हो गया नामकरण
कुछ ही दिन पहले सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है. इसके लिए बड़े जलसे का आयोजन किया गया था और पंडित जी भी आए थे. दोनों ने हवन किया और इसके बाद लोगों को दावत खाने को मिली. अब इस नामकरण समारोह के वीडियो सीमा हैदर की तरफ से शेयर किए जा रहे हैं. इस दौरान सचिन कुर्ते में नजर आ रहा है, वहीं सीमा हैदर ने हमेशा की तरह साड़ी पहनी हुई है.
ये भी पढ़ें - कंडोम से लेकर चाकू तक, प्रिंसिपल ने चेक किया स्टूडेंट का बैग तो देखते ही रह गया दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























