'मैं आज नाचने वाली हूं...' चार बच्चों की मां सीमा हैदर की पहली बार हुई गोदभराई, वायरल हो गया वीडियो
Seema Haider Pregnancy: सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. सीमा हैदर वीडियो में कहती हैं कि मैं रेडी होकर आ चुकी हैं, मेरी गोद भराई होने वाली है.

Seema Haider Pregnancy News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. हालांकि, इस बार बात खुद अलग है. दरअसल, सीमा हैदर जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. जल्द ही वह पांचवे बच्चे को जन्म देंगी. सीमा हैदर ने वीडियो पेास्ट कर इसकी जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका 9वां महीना चल रहा और मार्च में डिलीवरी होने वाली है. बता दें, सीमा हैदर चार बच्चों के साथ भारत आई थीं.
सीमा हैदर ने यह वीडियो अपनी गोद भराई की रस्म के दौरान बनाया. रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उनकी गोद भराई की रस्म हुई. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पहले से चार बच्चे हैं, लेकिन गोद भराई की रस्म पहली बार हो रही है. बता दें, सचिन और सीमा की दोस्ती पब जी गेम के चलते हुई थी, जिसके बाद वह पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं.
मैं आज नाचने वाली हूं
सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. सीमा हैदर वीडियो में कहती हैं कि मैं रेडी होकर आ चुकी हैं, मेरी गोद भराई होने वाली है. मेरे चार बच्चे पहले से हैं, लेकिन पहली बार मेरी गोद भराई हो रही है और मैं पहली बार इस रस्म को देख भी रही हूं. मैंने कभी इतनी खुशियां भी नहीं देखी, जितनी हिंदुस्तान में देख रही हूं. मेरे भैया डॉक्टर एपी सिंह भी आ रहे हैं. खाने पीने का इंतजाम हो चुका है. एक दूसरे वीडियो में वह कहती हैं कि आप मैं नाचने वाली हूं.
View this post on Instagram
वायरल हो गया सीमा हैदर का वीडियो
खबर लिखे जाने से चार घंटे पहले सीमा हैदर ने इस वीडियो को पोस्ट किया था, जिस पर अब तक कई लाइक और कमेंट आ चुके हैं. सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोग सीमा हैदर पर तंज भी कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खुश रहो सीमा जी, ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान जो सबको प्यार और सम्मान देता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, हमको भी बुलाओ यार, हम भी आपके पास में ही रहते हैं. एक ने लिखा, चलो अच्छा है जो पाकिस्तान मे नहीं देखा, वह हिंदुस्तान में देख लिया.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब! अपने तलाक के जश्न में झूमकर नाची पाकिस्तानी महिला, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Source: IOCL






















