रेल मंत्री ने शेयर किया साल्ट लेक से गुजरती ट्रेन का अद्भुत नजारा, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ड्रोन कैमरे से शूट किया गया वीडियो शेयर किया है. वीडियो राज्सथान की सांभर झील का है. यह देश में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है. लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

भारत में कुछ राजनेता ऐसे है जो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं भारत का रेल मंत्रालय संभाल रहे अश्विनी वैष्णव भी हैं. अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया पर रेल मंत्रालय से जुड़े वीडियो और जानकारियां शेयर करते रहते हैं. कुछ ही दिनों पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है. रेल मंत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
साल्ट लेक से गुजरती ट्रेन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ड्रोन कैमरे से शूट किया गया वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो कुल आठ सेकेंड का है. इस वीडियो में रेल एक ब्रिज से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील पर सुंदर रेल यात्रा.' यह वीडियो राज्सथान की सांभर झील का है. यह देश में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है. इस झील हर साल 196000 टन शुद्ध नमक पैदा होता है. लोगों को झील का यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है.
Scenic rail journey over India's largest inland salt lake.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 14, 2024
📍Rajasthan pic.twitter.com/ibiq9rwFWW
लोग कर रहे है कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वाॅटरमार्क देखने के बाद पता चलता है कि से इस वीडियो को राज मोहन नाम के फोटोग्राफर ने शूट किया है. एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे शेयर किया है. जिसे अबतक ढाई लाख के करीब लोग देख चुके हैं. लोगों के इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है 'आप रेलवे भर्ती निकाल क्यों ना दे.' एक और यूजर ने लिखा है 'नेहरू ये फैंसी तस्वीरें क्यों नहीं ले सके और उन्हें ट्विटर पर पोस्ट नहीं कर सके?' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'यहां 15-15 घंटे ट्रेन लेट चल रहीं है और ये सुंदरता दिखाने में लगे है. जनता के टाइम की भी थोड़ा कद्र कीजिए साहब, 15 घंटे प्लेटफार्म में काटना आसान नहीं है.'
यह भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान लोगों ने की अजीब हरकत, देखकर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, जानें क्या है पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















