Watch: Sea Turtle और Tiger Shark के बीच हुई रोमांचक लड़ाई, जानिए किसने मारी बाजी?
Trending Video: समुद्री कछुए और बाघ शार्क के बीच हुई रोमांचक लड़ाई का वीडियो इंटरनेट पर साझा किया गया है. इसे ऑस्ट्रेलिया के फोटोग्राफर ने कैद किया है. आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि समुद्री कछुए और शार्क के बीच जीत किसकी हुई.

Turtle and Shark Fight Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोज़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक फोटोग्राफर ने हाल ही में निंगलू के तट पर समुद्री कछुए (Sea Turtle) और बाघ शार्क (Tigre Shark) के बीच एक रोमांचक लड़ाई को कैद किया, जिसमें कछुए ने शार्क के जबड़े से बचने के लिए खूब जोश और हिम्मत के साथ संघर्ष किया.
इस वीडियो में कछुए को कई बार पलटते हुए देखा जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शार्क के जबड़े केवस उसके सुरक्षात्मक खोल को ही पकड़ सकें. जिस तरह से समुद्री कछुए ने बाघ शार्क के साथ युद्ध किया है इसे देख कछुए की चतुराई की तारीफ करनी बनती है.
नहीं मानी कछुए ने हार...
वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि कछुए के लिए यह सब खत्म हो गया है जब शार्क आखिर में उसे अपने दांतों के बीच पकड़ लेती है, लेकिन कछुआ हार नहीं मानता. वो एक बार फिर फ्लिप करता है और खुद को शार्क के कब्जे से मुक्त करवा लेता है.
बता दें कि इस दृश्य को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Australia) में स्थित एक फोटोग्राफर डेक्कन डीहास ने कैद किया है. डेक्कन डीहास ने इस वीडियो के बारे में कहा कि, 'चिंता मत करो, कछुआ किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहा और बच गया.'
समुद्री कछुए और बाघ शार्क के बीच हुए संघर्ष का ये वीडियो काफी दिलचस्प है. दोनों समूद्री जीव हार मानने को बिल्कुल तैयार नहीं होते. खासतौर से कछुए ने जिस तरह से अपने आप को शार्क से बचाया वो इसमें बेहद अहम है. आमतौर पर ऐसा कम ही होता है कि शार्क के जबड़ों से कोई समूद्री जीव आसानी से बच पाए, लेकिन कछुए ने ऐसा कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें- Funny Video: मुर्गे को ऐसे बांग देते शायद ही पहले कभी सुना हो, इसका स्टाइल है सबसे अलग
ये भी पढ़ें- Dj Bravo के Champion गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, क्या आपने देखा ये वीडियो?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























