Video: अजीबोगरीब बर्थडे सरप्राइस देखकर प्रिसिपल गुस्से से हुई लाल-पीली और फिर..
Viral Video: स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रिंसिपल को अनोखा बर्थडे पार्टी सरप्राइज दिया, लेकिन उनका रिएक्शन देखकर आप दंग रह जाएंगे.

Trending Video: स्कूल में छात्र छात्राओं को संभालना और उनमें एकजुटता बनाए रखना काफी चैलेंजिंग होता है. अक्सर स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच झगड़े होते रहते हैं. इन झगड़ों को निपटाने के साथ ही साथ उनको उनकी गलती का एहसास दिलाना भी जरूरी होता है. ऐसे में एक स्कूल के प्रिंसिपल का रोल काफी अहम हो जाता है.
इस वीडियो में स्कूल के छात्र और टीचर को, वहां के प्रिंसिपल को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए एक जगह जमा हुए देखा जा सकता है. अपने प्रिंसिपल को जानबूझकर तंग करने के लिए दो स्टूडेंट आपस में नाटकीय तरह से वीडियो में लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. पहले आप वीडियो देखिए.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
स्कूल ने दिया बर्थडे सरप्राइस
वीडियो में आपने दो लड़कियों को बास्केटबॉल कोर्ट पर लड़ते हुए देखा. जैसे ही ये दोनों लड़ना शुरू करते हैं, वैसे ही दो टीचर लड़ाई को कंट्रोल करने का प्रयास करते दिखाई देते हैं. जल्द ही, महिला प्रिंसिपल को बास्केटबॉल कोर्ट में दाखिल होते देखा जा सकता है. वो ये सब देखकर परेशान हो जाती हैं, लेकिन तभी म्यूजिक बजना शुरू हो जाता है और इस तरह से सभी ने, प्रिंसिपल को जन्मदिन की पार्टी के साथ, उन्हें सरप्राइस कर दिया.
वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पेज "@Majically" ने इस वीडियो को शेयर किया है जबकि मूल रूप से इसे "@xoxkarley" ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर 27 हजार लाइक्स और कई कमेंट्स भी आ चुके हैं. कई यूजर ने लिखा है कि जाहिर सी बात है कि ये प्रिंसिपल सब के लिए अच्छा काम कर रही है इसीलिए इसको इतना बढ़िया बर्थडे सरप्राइस स्कूल ने दिया है.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी घुमाने की ऐसी धांसू स्टाइल देखकर सिर चकरा जाएगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















