भारत घूमने आई रशियन महिला ने सेल्फी के बदले मांगे इतने रुपये, लोगों ने शौक से चुकाए पैसे
Viral Video: एक दिलचस्प वायरल वीडियो में, एक रूसी महिला ने भारत में यात्रा करते वक्त लोकल लोगों से लगातार सेल्फी लेने की जिद से निपटने का अपना एक गजब का तरीका अपनाया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे लोगों को देखा होगा कि वो विदेशी लोगों के साथ फोटो खिंचवाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक होते हैं. लेकिन इन दिनों भारत भ्रमण पर आई एक रशियन महिला ने लोगों की इस डिमांड से परेशान होकर एक नया तरीका खोज निकाला है. जहां ये रशियन महिला लोकल लोगों से सेल्फी क्लिक करवाने के लिए 100 रुपये चार्ज कर रही है, जिसके बाद इस अजीब डिमांड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
भारतीय लोगों से सेल्फी के लिए 100 रुपये ले रही रशियन
एक दिलचस्प वायरल वीडियो में, एक रूसी महिला ने भारत में यात्रा करते वक्त लोकल लोगों से लगातार सेल्फी की रिक्वेस्ट से निपटने का अपना एक गजब का तरीका अपनाया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विदेशी पर्यटक के पास अक्सर भारतीय लोकल लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं और कई बार जिद करने लगते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए, महिला ने एक अनूठी रणनीति बनाई. हर सेल्फी के लिए 100 रुपये चार्ज करना. जी हां, इस आइडिया ने ना केवल महिला को इस परेशानी से निजात दिलाई बल्कि उसे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका भी दे दिया.
View this post on Instagram
लोगों ने शौक से दिए पैसे
वीडियो की शुरुआत में वह सेल्फी की मजाकिया नकल करते हुए कहती हैं, "मैडम, प्लीज, एक फोटो? एक फोटो?" फिर वह एक हाथों से लिखा हुआ साइन बोर्ड निकालती है और उसे पकड़कर लोगों के सामने रखती है, जिस पर लिखा है, "1 सेल्फी, 100 रुपये." फुटेज में, वह बीच पर खड़ी दिखाई देती है, उनके साथ पोज देने के लिए उत्सुक इंडियन लोगों का ग्रुप चारों ओर खड़ा है. इस अजीब तरह की पैसों की डिमांड के बावजूद कुछ लोगों ने रशियन महिला को पैसे दिए और उसे कमाई करने का मौका दिया.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स ने कहा, इनकम टैक्स वाले आते ही होंगे
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....परेशान नहीं होना अगर इनकम टैक्स मांग लिया जाए. एक और यूजर ने लिखा...शायद रूस के गुजरात से आई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आता ही होगा इनकम टैक्स से आपको कॉल.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















