बेंगलुरु के कैफे पर कॉफी लेने पहुंचा रोबोट, वायरल वीडियो देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप
Viral Robot Video: इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में एक ऑटोनोमस रोवर को कैफे के बाहर लोगों के पीछे लाइन में लगकर कॉफी खरीदते हुए दिखाया गया है.

Trending Video: बेंगलुरु को देश की आईटी राजधानी कहा जाता है. यहां रोजमर्रा की जिंदगी में तकनीक ने अहम जगह ले ली है. लोग जो काम आज भी पुराने तरीके से करते हैं तो वहीं बेंगलुरु में हर तरीके को तकनीक में पिरोकर निखारा जाता है और फिर अमल में लाया जाता है. हाल ही में बेंगलुरु से एक और तकनीक का बेहतरीन नमूना पेश किया गया है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक रोबोट को कैफे से कॉफी लेते हुए दिखाया गया है. इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में एक ऑटोनोमस रोवर को कैफे के बाहर लोगों के पीछे लाइन में लगकर कॉफी खरीदते हुए दिखाया गया है.
जब कैफे पर कॉफी लेने पहुंच गया रोबोट
दरअसल, बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक कॉफी कैफे में अचानक एक ऑटोनोमस कॉफी लेने पहुंच गया जिसे देखकर वहां खड़े लोग अचानक हैरान रह गए. पहले तो लोगों को मालूम नहीं था लेकिन जैसे ही इस रोबोट ने वहां पहुंचकर हॉर्न बजाया वैसे ही लोगों ने पीछे मुड़कर देखा तो वो हैरान रह गए. काफी देर सोचने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि रोबोट अपने साथ कुछ चिट्ठी लाया है जिसमें एस्प्रेसो कॉफी की डिमांड की गई थी. इसके बाद एक शख्स ने कैफे से कॉफी खरीदकर रोबोट के बॉक्स में रख दी.
We got Coffee Robots going to cafes in @peakbengaluru before walkable footpaths 😂🤖 pic.twitter.com/DBLQUInOjs
— Pink Bengaluru 🌸 (@peakbengaluru) March 25, 2025
सड़कों पर अकेले दौड़ा रोबोट, फिर अपने मालिक को पिलाई कॉफी!
ये सारा नजारा रोबोट में लगे 360 कैमरे में कैद हो गया. रोबोट को दूर से कोई कंट्रोल कर रहा था. जिसे बेंगलुरु की मैन रोड पर दौड़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही ये रोबोट लगातार गाड़ियों से बचने के लिए हॉर्न भी मार रहा था. वीडियो को यूजर ने मजाकिया अंदाज में शेयर किया जिसे लेकर यूजर्स अब इंटरनेट पर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन तक ड्रोन से पहुंचाई गई वरमाला, फिर हो गया ये कांड- वीडियो हुआ वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @peakbengaluru नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये कौन सा तरीका है, ऐसे कौन करता है यार. एक और यूजर ने लिखा...अगर कोई इस रोबोट को लेकर भाग गया तो क्या कर लोगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...किसी दिन कैमरा और रोबोट दोनों गायब हो जाएंगे भाई, ऐसे खतरे मोल मत लिया कर.
यह भी पढ़ें: इक मोड़ आया मैं उत्थे ई रिक्शा छोड़ आया! लोगों से लद रहे ई रिक्शे का हुआ एक्सीडेंट, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















