Video: चिड़ियाघर में कद्दू से खेलते नजर आया गैंडा, दिल जीत रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक गैंडे को कद्दू के साथ खेलते देखा जा रहा है. ये देख हर कोई गैंडे का दीवाना हो गया है.

Rhinoceros Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animal) से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जहां कई लोग जंगल की दुनिया को एक्सप्लोर करने सफारी पर निकलते हैं. तो वहीं ज्यादातर लोगों को जंगली जानवरों को सोशल मीडिया पर देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है.
जंगलों के अंदर अपने इलाके को लेकर गेंडे काफी आक्रामक होते हैं. जो किसी दूसरे जीव को अपने इलाके में घुसने से रोकते हैं. इनके मुंह पर आगे की ओर बनी सींग काफी घातक होती है. जो की लड़ते समय गेंडे को काफी मदद करती है. फिलहाल इन दिनों एक प्यारे से गेंडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे चिड़ियाघर में एक कद्दू के साथ खेलते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप को सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक विशालकाय गेंडे को अपने बाड़े के अंदर मस्ती करते देखा जा रहा है. इस दौरान गैंडा एक बड़े से कद्दू के साथ खेलते और उसे अपनी सींग से चीरते देखा जा रहा है.
वीडियो में देखा गैंडा (Rhinoceros) अपनी सींग को कद्दू (Pumpkin) के अंदर घुसा कर उसे उठाते देखा जा सकता है. इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर 2.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Trending: आधे शहर पर शख्स ने चला दिया बुलडोजर, जानें अजब बदले की गजब कहानी
विशालकाय सांड को बॉडी मसाज देते दिखा बुजुर्ग शख्स, साइज देख उड़ जाएगा होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















