मेट्रो में सोते हुए यात्री के ऊपर चढ़ गया चूहा, आंख खुलते ही उछल गया बंदा, Video देख हंसी नहीं रुकेगी
Viral Metro Video: ट्विटर पर डेढ़ वायरल इस वीडियो में मेट्रो में यात्रा कर रहे एक आदमी के शरीर पर चूहे को चढ़ते हुए देखा गया है, जो गहरी नींद में सो रहा था. आगे जो हुआ उसे देख हंस पड़ेंगे आप.

Metro Trending Video: अपनी लंबी-लंबी यात्राओं के दौरान, दिन भर की थकान मिटाने के लिए अक्सर बस और मेट्रो में लोगों को झपकी लेते हुए देखा जाता है. बेशक भीड़ में ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर मेट्रो ट्रेन खाली हो और आराम से सीट मिल जाए तो खयाल आता है कि चलो थोड़ा सो ही लिया जाए. ऐसे ही एक यात्री का वीडियो साथी यात्री ने तब कैप्चर कर लिया जब वो सो रहा था और उसी दौरान उसके शरीर पर एक चूहा चढ़ जाता है.
मेट्रो में सो रहे एक आदमी को तब झटका लगता है जब उसकी आंखें खुलती है और उसके शरीर पर एक बड़ा चूहा चढ़ा रहता है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक शख्स के पैर से होता हुआ, एक चूहा उसकी गर्दन तक चढ़ता दिख रहा है, लेकिन थकान की वजह से शायद इस शख्स को इस बात का अंदाजा तुरंत नहीं लग पाता है. जब ये सब चल रहा होता है तो दूसरे यात्रियों की आवाज सुनकर ये सोया हुआ शख्स उठ जाता है. तब उसे अपने शरीर पर कुछ अजीब सी हलचल महसूस होती है और जब वो गर्दन की तरफ हाथ फेरता है तो वहीं चूहा बैठा रहता है.
वीडियो देखिए:
I didn't realize there are rats on NY Subways or any Subway. pic.twitter.com/nsVOPSVWeb
— Jaz🛡️🌐🔗 (@Jazzie654) February 3, 2023
न्यूयॉर्क मेट्रो का ये वीडियो!
पिछले हफ्ते शेयर किए जाने के बाद से ट्विटर पर इस वीडियो को करीब 6 लाख बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने यात्री की शांत प्रतिक्रिया पर हैरानी भी जताई है. कुछ ने तो यहां तक कहा कि अगर मैं इसकी जगह होता तो कूद जाता. वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि ये वीडियो न्यूयॉर्क मेट्रो (New York Metro Viral Video) का है.
ये भी पढ़ें: "इसको फुटबॉल टीम में खिलाओ"..कुत्ते की बॉल-बैलेंसिंग स्किल को देख लोगों ने दिया मजेदार सुझाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















