Watch: इटली में दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का सफेद मोर, दिल जीत रहा वीडियो
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर सफेद रंग के बेहद ही खूबसूरत मोर का वीडियो वायरल हो रहा है.

Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के मनोरंजक और दिल को खुश कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. लगातार शेयर किए जाने के कारण ये वीडियो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक मोर का वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं, ये मोर सभी का दिल जीतते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा मोर सफेद रंह का है. आमतौर पर हम सभी ने रंग-बिरंगे पंखों वाले नीले और हरे रंग के मोर को देखा ही होगा. फिलहाल सफेद मोर भी अपनी बनावट के कारण हर किसी को मंत्रमुग्ध करता नजर आ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि सफेद मोर काफी रेयर जीव है.
White peacock in flight..🦚😍 pic.twitter.com/CnBNbSoprO
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) April 29, 2022
वीडियो को ट्विटर पर योग नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है. एक बेहद सुंदर सफेद रंग के मोर को मूर्ति के ऊपर से उड़ान भरकर एक साफ-सुथरे लॉन पर उतरते देखा जा रहा है. कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में दावा किया है कि यह क्लिप उत्तरी इटली के द्वीप इसोला बेला के बगीचों की है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'सफेद मोर की उड़ान' लिखा गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 लाख 22 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. यूजर्स इस दुर्लभ सफेद रंग के मोर की सुंदरता से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. ज्यादाटर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए मोर को काफी खूबसूरत बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ऐसा कुछ जो मैंने कभी नहीं देखा.'
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शुभमन गिल ने एलन मस्क से की Swiggy को खरीदने की अपील, नाराज हुए फैंस
Watch: भैंसों के सामने फीके पड़े जंगल के राजा, दुम दबाकर भागते नजर आया शेरों का झुंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















