बुर्ज खलीफा पहुंच गया राजू कलाकार, खूबसूरत हसीना के साथ वायरल हो रहा वीडियो
राजस्थान के राजू कलाकार, जिन्होंने दो पत्थरों से गाना गाकर पहचान बनाई, अब दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने गाना गाते दिखे. खूबसूरत हसीना के साथ उनका यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट से पहचान बनाने वाले राजू कलाकार एक बार फिर चर्चा में है. कभी दो पत्थरों को बजाकर गाना गाने वाले राजू अब दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा के सामने दिखाई दे दिए हैं. इस बार उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक खूबसूरत हसीना के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं.
सड़कों से बुर्ज खलीफा तक का सफर
राजस्थान के रहने वाले और सूरत में बस चुके राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है. उन्होंने दिल पर चलाई छुरिया गाकर रातों-रात इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. यही गाना उन्हें स्टार बना गया. उनकी आवाज इतनी पॉपुलर हुई कि सोनू निगम ने भी उनके साथ इस गाने को दोबारा गया, जिसे टी सीरीज ने रिलीज किया.
बताईए लोग गान घिसते रहते है फिर भी विदेश नहीं जा पाते है और ये पत्थर टुकटुकाने से दुबई में बुर्ज खलीफा के साथ है 🤪
— Snigdha❤️ (@SanidhyaShwet) August 28, 2025
राजू कलाकार pic.twitter.com/HKFL0KDIAm
वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
बुर्ज खलीफा के सामने शूट किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वीडियो को देखकर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दो पत्थरों से शुरू हुआ सफर अब दुबई की सड़कों तक, यह है असली सोशल मीडिया का जादू. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की बेलेंसिया की शर्ट, बुर्ज खलीफा का बैकग्राउंड और साथ में खूबसूरत हसीना अब तो भाई बिग बॉस में ही नजर आएगा. वहीं किसी ने मजे लेते हुए लिखा मैं तो सपने में ही अमेरिका घूम आया लेकिन राजू तो सच में दुबई पहुंच गया.
पापुलैरिटी बरकरार या रानू मंडल जैसा सफर
लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया ने राजू कलाकार की जिंदगी बदल दी है. अब हर कोई उनके गाने पर रील बना रहा है. हालांकि कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या उनकी पापुलैरिटी लंबी चलेगी या फिर रानु मंडल की तरह सिर्फ कुछ समय की चमक है.
ये भी पढ़ें-Video: तू खाने पर फोकस कर भाई! मालिकों ने चेक की कुत्तों की लॉयल्टी, वीडियो देख आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















