ट्रैफिक रोका और सड़क पर लगा दिया तगड़ा जाम, इस चीज को पकड़ने में छूट गए पुलिस टीम के पसीने
पुलिस को इस इलाके से लोगों के कई सारे कॉल पहले से आ चुके थे. लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं ये प्यारा सा हंस भारी ट्रैफिक की भेंट ना चढ़ जाए या फिर टकराकर घायल न हो जाए.

Trending Video: चोर और पुलिस आपने ये दोनों नाम हमेशा एक साथ सुने होंगे. पुलिस का चोर से ऐसा नाता है जैसा किसी अपराध का खात्मे से होता है. जी हां, आपने पुलिस को कई मौकों पर चोर का पीछे करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को किसी हंस का पीछा करते देखा? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि फ्लोरिडा का बताया जा रहा है. जहां पुलिस ने एक हंस को पकड़ने के लिए सड़क पर चल रहे पूरे ट्रैफिक को ही रोक दिया और हंस को पकड़कर ही दम लिया.
फ्लोरिडा में हंस के पीछे भागती दिखाई दी पुलिस
पुलिस को इस इलाके से लोगों के कई सारे कॉल पहले से आ चुके थे. लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं ये प्यारा सा हंस भारी ट्रैफिक की भेंट ना चढ़ जाए या फिर टकराकर घायल न हो जाए. इस घटना को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जिसमें उन्होंने पाया कि एक हंस वाकई सड़क पर घूम रहा है.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औरे फ्लोरिडा की वेस्ट रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी हंस को पकड़ने के लिए उसका पीछा करते दिखाई दिए. पुलिस ने बताया कि हंस को सुरक्षित रूप से पकड़ लेने के बाद उसे आगे की जांच के लिए लेक इओला हाउस ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
यूजर्स ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पहली बार पुलिस को किसी चोर के पीछे नहीं हंस के पीछे भागते देखा. एक और यूजर ने लिखा...ये काम तो वन विभाग का है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस का शुक्रिया इस प्यारे से प्राणी को बचाने के लिए.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















