अचानक समुद्र के किनारे पहुंच स्किड करने लगा प्लेन, तेज आवाज सुन पानी में कूदे टूरिस्ट, देखें वीडियो
Viral Video: स्किड करते हुए प्लेन काला धुआं छोड़ते हुए तेज आवाज कर रहा था, जिससे वहां खड़े टूरिस्टों के कान बंद हो गए और वहां अफरा-तफरी मच गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

Trending Video: आपने प्लेन तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी प्लेन को स्किड होते हुए देखा है? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्लेन समुद्र किनारे खड़े होकर तेजी से स्किड हो रहा है और तेज आवाज के साथ शोर मचा रहा है. जिसके बाद बीच पर मौजूद टूरिस्ट वहां से भागते दिखाई दिए और कुछ ने शोर और तेज हवा की वजह से अपने कान तक बंद कर लिए. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग देखते रह गए. एक छोटा बच्चा तो प्लेन की आवाज सुन अपने पिता से इस कदर लिपटा जैसे भूकंप आ गया हो.
बीच किनारे अचानक लैंड हुआ एयरक्राफ्ट
घटना कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन एयरपोर्ट की बताई जा रही है. इस हवाई अड्डे से सटकर एक द्वीप है जहां पर टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है. इस द्वीप से एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले हवाई जहाज साफ दिखाई देते हैं और उनका शोर भी लोगों को सुनाई देता है. इस बीच पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्लेन वहां लैंड होकर अचानक स्किड करने लगा. स्किड करते हुए प्लेन काला धुआं छोड़ते हुए तेज आवाज कर रहा था, जिससे वहां खड़े टूरिस्टों के कान बंद हो गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.
Insane Jet Blast at St. Martin Airport – Tourists Get Blown Away by MD80 Series Aircraft Takeoff! pic.twitter.com/0clUTIwmOk
— Epic Posts Daily 𝕏 (@WallaceBeaufort) January 29, 2025
तेज आवाज सुन समुद्र में कूदे पर्यटक
प्लेन का शोर इतना तेज था कि उसका शोर सुनकर लोग समुद्र में कूद गए. प्लेन इतनी जोर से आवाज करते हुए काला धुआं छोड़ रहा था मानों अभी फट पड़ेगा. तेज हवा के साथ लोगों के कपड़े उड़ने लगे और लोग समुद्र की तरफ भाग पड़े. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @WallaceBeaufort नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह क्या आवाज है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा....मुझे तो ऐसा लगता है कि वहां मौजूद लोगों के कान के पर्दे फट गए होंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....MD80 एयरक्राफ्ट की आवाज कान के पर्दे फाड़ देने वाली होती है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















