Video: पायलट बेटी उड़ान से पहले फ्लाइट में मौजूद पिता के छुए पैर, यूजर्स बोले- प्राउड मोमेंट
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पायलट बेटी को अपनी फ्लाइट उड़ाने से पहले अपने पिता के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते देखा गया.

Pilot Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्लाइट से संबंधित कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. जिनमें से कुछ वीडियो में जहां पायलट अपने शायराना अंदाज के लिए जाने गए, वहीं कुछ यात्रियों को गलत हरकतें और आपस में लड़ते-झगड़ते देखा गया. इसी के साथ ही हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देखने के बाद हर कोई काफी इमोशनल हो गया है.
वायरल हो रही एक वीडियो में एक युवती को पायलट के ड्रेस में देखा जा रहा है. जो की अपनी उड़ान से पहले अपने पिता से मिलते नजर आई है. दरअसल वीडियो में पायलट युवती को अपनी फ्लाइट उड़ाने से पहले उसकी फ्लाइट में मौजूद अपने पिता के पास जाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते और गले मिलते नजर आ रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
वीडियो ने जीता दिल
वीडियो को सोशल मीडिया पर कृतादन्या हले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. उनकी इंस्टाग्राम बॉयो के अनुसार वह एयरबस 320 की पायलट हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर pilot_krutadnya नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में अपनी ही फ्लाइट से पिता को ले जा रही बेटी को देखने के बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. वीडियो में बेटी अपने पिता के पैर छूने के साथ ही उन्हें पुचकारते और उनके गले लगती नजर आती है.
वीडियो को मिले 8 मिलियन व्यूज
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8.5 मिलियन व्यूज और 6 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. यूजर्स कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए इस वीडियो को शानदार बताया है. वहीं कई यूजर्स ने इसे प्राउड मोमेंट बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video:'हर-हर शंभु' गाने पर महिला टीचर का डांस वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















