(Source: ECI | ABP NEWS)
चप्पल नहीं मिल रही यार! कुंभ में भारी भीड़ के चलते चप्पल खोजने में लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत, देखें वीडियो
इस छोटी सी क्लिप में पुरुष और महिलाएं बेचैनी से चप्पलों के ढेर में से जूते ढूंढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो महाकुंभ के अस्त-व्यस्त माहौल को दिखा रहा है.

Trending Video: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ मेला प्रयागराज में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. श्रद्धालुगण पवित्र माहौल में डूबे हुए हैं. वहीं इस आयोजन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं ने अपने जो जूते चप्पल उतारे हैं उन्हें ढूंढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस छोटी सी क्लिप में पुरुष और महिलाएं बेचैनी से चप्पलों के ढेर में से जूते ढूंढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो महाकुंभ के अस्त-व्यस्त माहौल को दर्शा रहा है.
महाकुंभ में चप्पलों का लागर देख चक्कर खा जाएंगे आप
वायरल वीडियो में महाकुंभ की तस्वीरें दिखाई गई है, जहां लोगों के साथ साथ उनकी चप्पलों का भी मेला लगा हुआ है. इतनी चप्पलें मंदिर और धार्मिक अनुष्ठानों के बाहर इकट्ठा हैं कि यह किसी सस्ते चप्पल बाजार की तरह दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर आप भी इसे चप्पल का महासागर कहेंगे, और शायद आपने इससे पहले इतनी सारी चप्पलें एक साथ बिल्कुल नहीं देखी होंगी. भीड़ और उनकी चप्पलें देखकर लग रहा है कि लोग नंगे पैर ही यहां से वापस गए होंगे. क्योंकि इस समंदर में तो चप्पलों का मिलना किसी चमत्कार जैसा ही है.
View this post on Instagram
शख्स ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला
इंस्टाग्राम हैंडल @apnaprayagrajoriginal ने वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है, “कृपया कोई मेरी चप्पल ढूंढ़ दे,” यह उन लोगों के लिए एक मैसेज है जिन्होंने भीड़-भाड़ वाले धार्मिक समारोहों में इसी तरह की मुश्किलों का सामना किया है. दो मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने के साथ, इस ने इंटरनेट पर मौज उड़ा रखी है. आपको बता दें कि महाकुंभ में इस वक्त भयंकर भीड़ है और लोग कई घंटों से भूखे प्यासे फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही देखते ही देखते ये वायरल हो गया. वीडियो को लेकर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब पवित्र स्थान से चप्पल चोरी हो जाए तो शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
Source: IOCL

























