पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान बनीं रिपोर्टर, चांद नवाब वाला सीन किया रिक्रिएट- वीडियो जमकर हुआ वायरल
ईद के मौके पर माहिरा खान ने अपने फैन्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैन्स को भी खुश कर दिया है.

Trending Video: चांद नवाब को तो आप सभी जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो बजरंगी भाईजान फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी रेलवे स्टेशन पर खड़े रिपोर्टिंग करते हैं और आने जाने वाले लोग उन्हें परेशान कर देते हैं. यहां नवाज उन्हीं रिपोर्टर की एक्टिंग कर रहे हैं जिनका नाम चांद नवाब है. अब इसी सीन को रिक्रिएट किया है पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने भी. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिसमें वो चांद नवाब के अंदाज में रिपोर्टिंग करती दिखाई दे रही है जो कि इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
महिरा खान बनीं चांद नवाब
ईद के मौके पर माहिरा खान ने अपने फैन्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैन्स को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया है. इसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग का मशहूर वीडियो बनाया है और हूबहू उनकी तरह नकल उतारी है. माहिरा लाल सलवार सूट में खूबसूरत लग रही थीं और हाथ में माइक लिए रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थीं.
View this post on Instagram
उन्होंने रिपोर्टिंग करते हुए वैसा ही अभिनय किया जैसा कि मूल वीडियो में पत्रकार चांद नवाब ने ईद पर बनाया था. यहां भी, माहिरा खान की रिपोर्टिंग को एक अजनबी ने बाधित किया जो वीडियो के ठीक बीच में आ गया, जिसके बाद वह भी चांद नवाब की तरह वीडियो में परेशान होती दिखीं. कैप्शन में माहिरा ने लिखा, "ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी. चांद नवाब तो बनता है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स बोले, हम जॉब छोड़ दें?
वीडियो को माहिरा खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंटरनेट पर आज का सबसे प्यारा वीडियो. एक और यूजर ने लिखा...फीमेल चांज नवाब देखकर अच्छा लगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है माहिरा, बहुत प्यारी लग रही हो. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि हम कंटेंट क्रिएटर क्या करें? जॉब छोड़ दें?
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
टॉप हेडलाइंस

