हमले के बाद कैसे हैं पाकिस्तान के हालात? सोशल मीडिया पर ऐसे रो रहे हैं पड़ोसी मुल्क के लोग
हमले के बाद पाकिस्तानी यूजर्स के रिएक्शन देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. कुल मिलाकर पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है, जिसका असर वहां के यूजर्स के कमेंट्स में साफ देखने को मिल रहा है.

Trending Video: पाकिस्तान पर भारत ने 7 मई की रात को हवाई हमला कर आतंकी अड्डों को उखाड़ फेंका. इसके अलावा पाकिस्तान के फाइटर जेट को भी भारत ने अपनी लेजर मिसाइल से मार गिराया. दिलचस्प बात ये है कि यह फाइटर जेट पाकिस्तान को चीन ने दिया था. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स का रोना शुरू हो गया है.
हमले के बाद पाकिस्तानी यूजर्स के रिएक्शन देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. कुल मिलाकर पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है, जिसका असर वहां के यूजर्स के कमेंट्स में साफ देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर छिड़ा भारत बनाम पाकिस्तान का युद्ध
बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी भारत और पाकिस्तानी यूजर्स के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. लेकिन दोनों में कोई फर्क नहीं है क्योंकि दोनों जगह केवल पाकिस्तान रो रहा है. सोशल मीडिया पर भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें डर और परेशानी साफ देखी जा सकती है.

पाकिस्तान के मशहूर कंटेंट क्रिएटर हों या फिर आम जनता सभी ने भारत की ओर से किए गए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं कई सारे भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तान को आईना दिखाने की बात करते हुए कहा कि जैसा करोगे वैसा ही भुगतोगे.
More Clips from Pakistan:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 6, 2025
pic.twitter.com/HnBOkYvxjw
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम
होगी तुम्हारे साथ पूरी दुनिया, हमारे साथ अल्लाह है...बोले पाकिस्तानी
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा...याद रखना दुनिया...हमले की शुरुआत भारत की ओर से की गई थी. इसके अलावा कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा...होगी तुम्हारे साथ पूरी दुनिया, हमारे साथ तो अल्लाह है.
पाकिस्तान क़े हालात का सबूत माँगने वाले
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) May 7, 2025
या अल्ल्हा.. रहम कर.. या लललल.. लिल्लाह
या मेरे मौलाना ये क्या हुआ, फिर मत कहना दिखाया नहीं था 🖐️#oprationsindoor 🔥🚩 pic.twitter.com/UitkfUcyg4
इंटरनेट पर वायरल वीडियो पर भी पाकिस्तानी यूजर्स कहते दिखाई दे रहे हैं कि भारत ने रात को हमला किया जिससे हम संभल ही नहीं पाए. एक और यूजर ने लिखा...हमारा यकीन अल्लाह में है और हम लड़ेंगे. कुल मिलाकर पूरा सोशल मीडिया भारत बनाम पाकिस्तान के जंग का मैदान बन गया है.
यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना... चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश
Source: IOCL





















