Video: स्टेज पर मुस्लिम लड़कियों का डांस वायरल, केरल में ओणम पर मनाया जश्न, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केरल में ओणम त्योहार के शुभ अवसर पर मुस्लिम लड़कियां डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Social Media Viral Video: केरल में ओणम त्योहार के शुभ अवसर पर मुस्लिम लड़कियां डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा गया है कि लड़कियों ने पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनी हुई है, जो इस त्योहार के दिन पहनी जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और साथ ही साथ शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा गया है कि कितने उत्सह के साथ मुस्लिम लड़कियां डांस कर रही हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
क्यों मनाया जाता है ओणम?
अब जानते हैं ओणम के बारे में. ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है, जो फसल के मौसम को मनाने और राजा महाबली की पाताल लोक से घर वापसी और भगवान विष्णु के वामन अवतार की कथा से जुड़ा है. यह त्योहार हिंदू समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, लेकिन समय के साथ यह एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया है, जिसमें केरल के सभी समुदाय चाहे वे हिन्दू हो या मुस्लिम या ईसाई सभी भाग लेते हैं.
Muslim girls performing onam dance in Kerala. pic.twitter.com/5nzlEu50t1
— Desi king (@DesiKing_) August 31, 2025
ओणम के दौरान पारंपरिक डांस, गाना और सजावट के माध्यम से राज्य भर में खुशी और समृद्धि का माहौल बनता है. वीडियो में भई देखा गया कि मुस्लिम लड़कियों ने पारंपरिक कपड़े, सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और स्टेज पर डांस कर रही हैं.
लोगों ने डांस पर प्रतिक्रियाएं दी
वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस दृश्य को देखकर ऐसा लगता है कि धार्मिक से परे सांस्कृतिक एकता है. साथ ही साथ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे ही सबको मिलजुल कर रहना चाहिए. लोग लड़कियों के डांस की भी काफी सराहना कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















