धोनी की मैदान में हुई एंट्री तो ये चीज बर्दाश्त नहीं कर पाईं नीता अंबानी! ऑन कैमरा किया यह काम, वायरल हुआ वीडियो
Nita Ambani on Thala Entry: जहां एक तरफ धोनी के फैंस खुशी से झूम रहे थे, वहीं मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Trending Video: आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री ने स्टेडियम को झकझोर कर रख दिया. जैसे ही धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, वैसे ही दर्शकों ने जबरदस्त शोर मचाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम "धोनी...धोनी..." के नारों से गूंज उठा. लेकिन इस माहौल में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी इस शोर से बचने के लिए अपने दोनों कान बंद करती नजर आईं.
नीता अंबानी ने एमएस धोनी की एंट्री पर दोनों कान बंद किए
आईपीएल का क्रेज हर साल नई ऊंचाइयों को छूता है, लेकिन जब बात एमएस धोनी की हो, तो उनके चाहने वालों की दीवानगी अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है. इस मैच में भी जैसे ही धोनी बल्लेबाजी के लिए निकले, पूरे स्टेडियम में एक साथ चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ सिर्फ "थाला" के नाम की गूंज थी. लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और कुछ फैंस तो भावुक भी हो गए. जहां एक तरफ धोनी के फैंस खुशी से झूम रहे थे, वहीं मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Nita Ambani ji closing her ears during MS Dhoni’s entry 🥶🔥 pic.twitter.com/lPtCJYh2Kw
— ` (@WorshipDhoni) March 24, 2025
जैसे ही स्टेडियम में शोर बढ़ा, उन्होंने अपने दोनों कान बंद कर लिए. उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे शोर से बचाव बताया, तो कुछ ने इसे धोनी की फैन फॉलोइंग की ताकत करार दिया.
चेन्नई ने जीता रोमांचक मुकाबला
एमएस धोनी क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. भले ही उनका बल्ला हमेशा गरजता हो या ना हो, लेकिन उनकी मौजूदगी ही स्टेडियम को रोमांच से भर देती है. चाहे किसी भी टीम के फैंस हों, जब धोनी मैदान में आते हैं, तो तालियों और चीखों की गूंज से स्टेडियम गूंज उठता है. इस कल के इस शानदार मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...थाला फॉर ए रीजन. एक और यूजर ने लिखा...एम एस धोनी की बात ही अलग है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शोर से बचाव के लिए कान बंद करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन क्या रोहित की एंट्री पर ऐसा होता तब भी कान बंद किए जाते?
Source: IOCL





















