मुंबई लोकल ट्रेन में मराठी बोलने को लेकर हुई महिलाओं में लड़ाई, वीडियो हो रहा है वायरल
Mumbai Local Women Fighting Video: मुंबई लोकल में भाषा को लेकर हुए ताज़ा विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां मराठी बोलने को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हो गई.

देश के कुछ राज्यों में पिछले कई दिनों से देखा जाए, तो भाषाई विवाद बहुत बढ़ने लगा है. आए दिन इन राज्यों से वहां की लोकल लैंग्वेज को लेकर लोगों से बुरा बर्ताव किया जा रहा है. तो कई बार नौबत मारपीट तक भी पहुंच गई है. पहले इस भाषाई विवाद में जहां सिर्फ पुरुष नजर आ रहे थे. अब महिलाएं भी इस विवाद में कूदती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल से ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों वायरल हो रहा है जहां एक महिला दूसरी महिला से मराठी ना बोलने को लेकर लड़ाई करती हुई नजर आ रही है. महिला हिंदी बोलने वाली महिला को मराठी बोलने के लिए कह रही है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मराठी बोलने को लेकर महिलाओं में लड़ाई
विविधता जहां भारत की पहचान है. जो भारत को जोड़ के रखती है. जहां अलग संस्कृति, अलग भाषा होने के बावजूद लोग मिलजुल कर एक साथ रहते हैं. वही अब लोगों के बीच में दूरियां पैदा कर रही है पिछले कुछ समय से अलग-अलग भाषा को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में खूब विवाद देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: ये हैं असली Avengers, पलटने वाला था झूला, एक साथ आ गए कई लोग, ऐसे टाला हादसा, वीडियो वायरल
जहां एक महिला दूसरी महिला को मराठी बोलने के लिए कहती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह एक महिला आक्रामक होकर दूसरी महिला से मराठी बोलने के लिए कह रही है, इस पर हिंदी बोल रही महिला उसे कहती है कि मेरी मर्जी मैं बोलूं या ना बोलूं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अखिर MMS पार्टी राज ठाकरे, भाषा का आतंक फैलाने में कामयाब हो गया
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) August 7, 2025
नल्ली निकम्मी कामचोर जुमलेबाज भाजपा देखती रह गई
महाराष्ट्र में, ट्रेन-बसो में, सड़को-शोरूम में, बैंक में, हर जगह हिन्दी भाषियों को प्रताड़ित किया जा रहा
जब्कि हिन्दी भाषी महिला कह रही है मै भी यहीं की पैदाइश हूँ pic.twitter.com/9uOr8tGN9E
यह भी पढ़ें: Video: रेड लाइट क्रॉस करना पड़ा भारी, ट्रेन ने उड़ाए वैन के परखच्चे, देखें वीडियो
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Babymishra_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं तो इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वोट की राजनीति सब करते है हमको बेवकूफ बनाते है अपना उल्लू सीधा करते है.' एक और यूजर ने लिखा है ' हमें आपस में लड़ा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: Video: जहां तीन नाबालिगों की हुई दर्दनाक मौत, वहीं स्टंट करते नज़र आए बाइक सवार, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















