Watch: मुंबई में पुलिस वाले ने बीच सड़क पर दिखाया अपना टैलेंट, बांसुरी पर बजाई 'संदेशे आते हैं' की धुन
Trending News: हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का एक जवान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बीच सड़क पर बैठकर बांसुरी पर 'बॉर्डर' फिल्म के हिट सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' को बजाते देखा जा रहा है.

Trending News: हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसके कई उदाहरण हमें रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिल जाता है. फिलहाल ऐसे कई वीडियो देखे जा रहे हैं, जो यूजर्स को हैरत में डालते देखे जाते हैं. हाल ही में एक पुलिस वाला अपने अनोखे हुनर से हर किसी को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहा है.
हमारे देश में ज्यादातर पुलिसकर्मियों को अपराधियों का पीछा करते और उन्हें पकड़ कर जेल में ठूंसते ही देखा जाता है. फिलहाल हाल ही में सामने आए वीडियो में एक पुलिसकर्मी हर किसी को अपनी बांसुरी की सुरीली धुन पर नचाते देखा जा रहा है. ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल को 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' के हिट सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' को बांसुरी पर बजाते देखा जा रहा है.
Sunday Street at RAK MARG WADALA WEST#sundaystreets #sundaystreetswadala #wadala @sanjayp_1 @mumbaimatterz @MumbaiPolice @cycfiroza pic.twitter.com/iylAP6Ztt7
— Wadala Matunga Sion Forum (@WadalaForum) May 8, 2022
क्लिप को ट्विटर पर वडाला माटुंगा सायन फोरम नामक एक पेज पर 8 मई को पोस्ट किया गया था. 2 मिनट से अधिक की इस क्लिप में एक पुलिस वाले ने बांसुरी पर जिस अंदाज में धुन बजायी वह निश्चित रूप से हर किसी की आत्मा को सुकून देती दिखी रही है. वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही दिए गए कैप्शन के अनुसार यह वीडियो मुंबई के वडाला में रफी अहमद किदवई मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 39 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह इस पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. हर किसी ने बांसुरी पर मधुर धुन बजा रहे इस पुलिसकर्मी की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वाह, हमारी मुंबई पुलिस का दूसरा चेहरा! सलाम'.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पुलिसवाले से बचकर निकलना चाह रहा था बाइक सवार, तभी हुआ कुछ ऐसा, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे हैं मजे
Viral Video: क्लास में मॉडलिंग कर रही थी लड़कियां, अचानक हुआ कुछ ऐसा, छूट जाएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























