बंदर को धोबी की तरह कपड़े धोते देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखिए ये मजेदार Video
Funny Video: ऑनलाइन एक मजेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर को बिलकुल धोबी की तरह पटक-पटक कर और रगड़ कर कपड़े धोते देखा गया है जो बहुत ही फनी लगता है.

Trending Monkey Video: बंदरों को अक्सर इंसान की तरह हरकतें करते देखा जाता है इसलिए इनको नकलची बंदर भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर बंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे इंसान के घर में इंसानों की तरह कपड़े धोते देखा गया है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Video) में एक बंदर को धोबी की तरह बढ़िया तरीके से कपड़े धोते देखा जा सकता है. ये बंदर पानी के टब, ब्रश और साबुन के साथ बैठा वीडियो में दिखाई देता है यहां तक कि ये कपड़ों को पटक पटक कर धोता भी है.
वीडियो देखें:
## When my pet monkey wash clothes like human pic.twitter.com/H0bH0iVAEH
— 𝐟𝐚𝐫𝐡𝐚𝐝 (@farhad55526050) September 20, 2019
मजेदार वीडियो आया यूजर्स को पसंद
वीडियो में आपने देखा कि बंदर कपड़े को अच्छी तरह से साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल भी करता है और फिर उन्हें पानी के टब में डालता रहता है. ये पूरा नज़ारा बहुत मजेदार लगता है. यहां तक आप वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर कपड़े धोने में बिलकुल तल्लीन दिखाई देता है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स लोट-पोट हुए जा रहे हैं.
मूल वीडियो कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. यह हाल ही में एक बार फिर से नेटिज़न्स का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया पर घूम रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को फरहाद नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने इसे कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "जब मेरा पालतू बंदर इंसानों की तरह कपड़े धोता है" (When my pet monkey wash clothes like human).
ये भी पढ़ें:
Funny Video: आदमी की अजीबोगरीब Hairstyle देखकर डर गया बंदर, देखिए ये मजेदार वीडियो
Funny Video: कुत्ते ने मारी घोड़े की पीठ पर छलांग, यूजर्स को याद आई मजनू भाई की पेंटिंग!

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL