बच्चे के हाथ से रोटी छीनकर खाने लगा लंगूर, देखते ही मासूम की निकल गई चीख; वीडियो वायरल
वीडियो में एक बच्चा, जिसकी उम्र मुश्किल से चार या पांच साल रही होगी, अपने पिता के साथ किसी बाजार में एक बंद रेहड़ी के काउंटर पर बैठा है. बच्चे के हाथ में है एक रोटी है.

बाजार की भीड़-भाड़ में जिंदगी वैसे ही दौड़ती है जैसे दिल्ली में लोग मेट्रो पकड़ने के लिए दौड़ लगाते हैं. कई बार यह दौड़ उस मजेदार पल को देखने के लिए रुक जाती है, जिसे देखने के बाद न केवल राहगीर बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हंसते हुए लोटपोट हो जाते हैं. इस बार एक छोटे से बच्चे ने लोगों की उस दौड़ भाग को रोक दिया और रुकवाई भी किसके लिए? एक लंगूर के लिए! जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहा है लेकिन ये आंसू हंसी के हैं. वीडियो देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे.
लंगूर ने बच्चे की दावत में डाला खलल
वीडियो में एक बच्चा, जिसकी उम्र मुश्किल से चार या पांच साल रही होगी, अपने पिता के साथ किसी बाजार में एक बंद रेहड़ी के काउंटर पर बैठा है. बच्चे के हाथ में है एक रोटी बिल्कुल वैसी जैसी प्यार से मां सुबह देती है, लेकिन इस रोटी की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. बच्चा बैठा है, पिता पास में खड़े हैं, शायद सोच रहे होंगे कि चलो बच्चा खा ले, फिर हम भी सांस लें. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. अचानक वीडियो में एक लंगूर प्रवेश करता है और ऐसी एंट्री मारता है कि सलमान खान भी शरमा जाए. बिना किसी सस्पेंस, बिना किसी शर्म के, सीधा बच्चे की तरफ लपका और रोटी छीन ली. अब बच्चा तो बच्चा ठहरा उसके लिए ये किसी 'किंग कॉन्ग' का अटैक था. वह दहाड़े मार मारकर ऐसा रोया कि पूरा बाजार केवल उसकी रोने वाली दहाड़े सुनने लगा.
Wholesome Kalesh b/w a Monkey and a Kid: pic.twitter.com/kjbaAyL7Ky
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 16, 2025
पिता हंसते-हंसते हुए लोटपोट
अब बारी आई बाप की. आम भारतीय पिता की तरह उन्होंने पहले ठहाका मारा जैसे कह रहे हों, “अबे कुछ नहीं करेगा रे, मैं हूं ना.” लेकिन बच्चे को फर्क नहीं पड़ा, उसका ट्रॉमा उस लंगूर से कहीं ज्यादा ताकतवर था. लंगूर वहीं बैठा रोटी खा रहा था जैसे कोई ठेले से कुलचा मंगवाकर खा रहा हो. बाप हंस रहा था, बच्चा रो रहा था और इंटरनेट... इंटरनेट हंस-हंस के अपनी जान गंवा रहा था. वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स भी ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बच्चे को रेबिज हो जाए वो चलेगा, लेकिन रील बनाना जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा...किस तरह का पिता है, शर्म नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप की तरह मेरी भी हंसी नहीं रुक रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























