लो मना लो बर्थडे! जंगल में पार्टी मना रहे दोस्तों का केक ले भागा बंदर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग जंगल में बहती एक छोटी सी नदी के किनारे सुकून से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी उनके रंग में भंग पड़ जाता है.

Trending Video: क्या आपने असल जिंदगी में किसी के रंग में भंग पड़ते हुए देखा है? आपने कहावत तो बहुत सुनी होगी, रंग में भंग पड़ना या फिर कंगाली में आटा गीला होना. लेकिन इसे अमल में आते हुए शायद ही आपने देखा है. अगर नहीं देखा है तो देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दोस्त जंगल में केक काटकर पार्टी मनाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वो कहते हैं ना कि दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. बर्थडे केक काट रहे इन लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पार्टी में केक खाना उनका सपना ही रह जाएगा, और उनके मुंह से कोई और निवाला छीनकर ले जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
जंगल में बर्थडे मना रहे दोस्तों का केक ले उड़ा बंदर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग जंगल में बहती एक छोटी सी नदी के किनारे सुकून से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सर्द मौसम में दोस्तों ने प्लान बनाया होगा कि मस्त जंगल में जाकर ऐसी जगह केक काटेंगे कि वहां ना बंदा होगा ना बंदे की जात. उनके इस सुकून को आग लगाने पहुंच गया एक बंदर, जिसका पूरा निशाना बस केक पर था. मानों वो इस फिराक में हो कि कब नजर हटे और कब में इन दोस्तों की पार्टी के रंग में भंग डालने पहुंच जाऊं.
View this post on Instagram
1,2,3...और बंदर ने कर दिया खेला
बस फिर क्या था. दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम वाली कहावत सच साबित हुई और केक कटते ही पीछे बंदर ने आकर पूरा खेल बिगाड़ दिया और सारे दोस्त उस बंदर को बस निराशा भरी नजरों से ताकते दिखे. एक तो घना जंगल और ऊपर से एक केक था वो भी बंदर ले गया. अब इस घने जंगल में बेचारे कहां दूसरा केक लेने जाते. वीडियो देखकर आपको कई सारी कहावतें एक साथ याद आने लगेगीं और आप इन लोगों को लिए बुरा फील करेंगे. बहरहाल अब इन दोस्तों की बर्थडे पार्टी बंदर मना रहा है.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को sarcasticschool_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बर्थडे पर और किसी की दुआ लगे ना लगे, बंदर की दुआ जरूर लगेगी. एक और यूजर ने लिखा...बंदर भी केक कटने के बाद ही लेकर भागा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा हुआ मोबाइल लेकर नहीं भागा.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Source: IOCL





















