कुएं में गिरी मॉनिटर लिजर्ड ने किया महिला रेस्क्यूअर पर अटैक! वीडियो देख कांप उठेंगे आप
Viral Video: जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, एक महिला रेस्क्युअर पर जिस तरह से गोह ने हमला किया वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

Trending Video: कई बार आपने लोगों को सांप और गोह यानी मॉनिटर लिजर्ड जैसे खतरनाक जीवों के रेस्क्यू करते देखा होगा. कई बार रेस्क्यू करते हुए ये खतरनाक कीड़े और जानवर लोगों पर हमला कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो आपने देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, एक महिला रेस्क्युअर पर जिस तरह से गोह ने हमला किया वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
गोह ने महिला पर किया खतरनाक हमला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रूह कंपा देने वाली घटना घटित हुई. एक महिला रेस्क्युअर को उस वक्त मुश्किल का सामना करना पड़ा जब वह एक गहरे कुएं से मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को बचाने की कोशिश कर रही थी. रेस्क्यू के दौरान मॉनिटर लिजर्ड ने महिला पर अचानक हमला कर दिया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी पैदा हुई. दरअसल, बिलासपुर में एक घर के पुराने कुएं में मॉनिटर लिजर्ड फंस गई थी. स्थानीय निवासियों और घर वालों ने महिला रेस्क्युअर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एनिमल रेस्क्यूअर अजीता पांडे अपनी टीम को लेकर वहां पहुंची. इस दौरान महिला रेस्क्युअर ने साहसिक कदम उठाते हुए कुएं में झुककर मॉनिटर लिजर्ड को सुरक्षित निकालने की कोशिश की.
View this post on Instagram
लगातार दो बार काटने को लपकी मॉनिटर लिजर्ड
जैसे ही अजीता पांडे ने मॉनिटर लिजर्ड को कुएं से पूंछ पकड़ कर निकाला वैसे ही मॉनिटर लिजर्ड पहले तो फड़फड़ाई उसके बाद अजीता के हाथ पर काटने के लिए उनकी ओर लपकी लेकिन सफल नहीं हो सकी. इसके बाद जब मॉनिटर लिजर्ड को कुएं से बाहर निकाल लिया गया तो उसके बाद एक बार फिर मॉनिटर लिजर्ड ने अजीता को काटने की कोशिश की. गनिमत रही कि इस बार भी मॉनिटर लिजर्ड का वार बेकार गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
सहम गए यूजर्स
वीडियो को invincible._ajita नाम इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 49.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 4 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये महिला कितनी निडर है, आपको सलाम है. एक और यूजर ने लिखा...आपकी हिम्मत की दाद देनी होगी, वरना आजकल की लड़कियां तो कॉकरोच देखकर ही डर जाती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे तो वीडियो देखकर ही डर लगने लगा है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























