Canada Day पर ओटावा में हुआ सैन्य पैराशूट शो, देखिए ये शानदार वीडियो
Parachute Show Video: सोशल मीडिया के माध्यम से कनाडा दिवस पर हुए पैराशूट शो का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बेहद शानदार है. आपने देखा क्या?

Canada Day: 1 जुलाई विश्व कनाडा दिवस (World Canada Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है. कई संवैधानिक सम्मेलनों के बाद 1867 संविधान अधिनियम के तहत 1 जुलाई, 1867 को चार प्रांतों ओंटारियो, क्यूबेक, नोवा स्कोटिया, और नई ब्रंसविक की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई. इसी ऐतिहासिक दिन को विश्व कनाडा दिवस के तौर पर याद किया जाता है.
इस बार कनाडा दिवस का जश्न काफी खास रहा, क्योंकि कोविड के कारण कनाडा दिवस में सैन्य पैराशूट टीम का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा था. वहीं इस बार कनाडा की एकमात्र सैन्य पैराशूट टीम स्काईहॉक्स (Skyhawks) को कनाडा दिवस के मौके पर ओटावा (Ottawa) में परफोर्म करने का मौका मिला.
Happy #CanadaDay 🇨🇦 pic.twitter.com/0yh2rbuVLo
— Shahrazad Kablan (@ShahrazadKablan) July 1, 2022
'यह एक ऐतिहासिक वर्ष है'
एक आधिकारिक बयान में, स्काईहॉक्स टीम ने घोषणा की कि 2021 में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण शो को रद्द कर दिया गया था. अब उन्होंने दोबारा से वापस की है. बताया गया कि टीम अपन प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक है, क्योंकि यह साल बहुत खास होगा. यह एक ऐतिहासिक वर्ष है, क्योंकि वो 50 साल के प्रदर्शन का जश्न मना रहे हैं.
ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
पैराशूट शो (parachute Show) का वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. इस वीडियो में सैन्य पैराशूट टीम को परफोर्म करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को शाहराजाद कबलान ने ट्विटर पर पोस्ट किया. कबलान ने मीडिया को बताया कि लोग 'एक खूबसूरत दिन का जश्न मनाने के लिए खुश और आभारी थे.'
ये भी पढ़ें- Watch: समुद्र में गिरे मोबाइल फोन को बेलुगा व्हेल ने ढूंढ निकाला, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Watch: जंगली भालू ने गाड़ी में बैठे शख्स को दिया High Five, वीडियो देख इंटरनेट की जनता हुई हैरान
Source: IOCL





















