Manoj Kumar Death: 'राम ना करे मेरे देश को कभी भी ऐसा नेता मिले...' मनोज कुमार के ये गाने सोशल मीडिया पर हुए वायरल
Manoj Kumar Death: कुछ लोग सोशल मीडिया पर मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्मों को भी याद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके परिवार ने मनोज कुमार की हर फिल्म देखी है.

Manoj Kumar Death News: इस वक्त पूरा बॉलीवुड और देश शोक में डूबा हुआ है, क्योंकि देश ने एक ऐसा सितारा खो दिया है जो लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसा हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. एक्टर के जाने के बाद लोग अब उन्हें और उनकी एक्टिंग को याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मनोज कुमार के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर उनके देशभक्ति वाले गानों के वीडियो हैं.
भारत का रहने वाला हूं...
मनोज कुमार का नाम सुनते ही हर किसी के जहन में सबसे पहले यही गाना आता है. जिसके बोल हैं- है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहीं के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं... इस गाने की तमाम क्लिप सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि उन्होंने एक सच्चा देशभक्त खो दिया है. इसके अलावा मनोज कुमार का नेताओं पर फिल्माया गया गाना भी खूब वायरल हो रहा है. जिसके बोल हैं- भगवान करे मेरे देश के नेता ही बन जाएं ऐसे, थोड़े से लाल बहादुर हों, थोड़े से हों नेहरू जैसे...राम ना करे मेरे देश को कभी भी ऐसा नेता मिले, जो आप भी डूबे देश भी डूबे, जनता को भी ले डूबे....
"भगवान करे मेरे देश के सब नेता बन जाएं ऐसे..." मनोज कुमार कह गए।
— ❤️⃝रावण🔱 😂🫀 (@not_found_x_) April 4, 2025
#ManojKumar pic.twitter.com/yzQJ9doyFe
ॐ शांति मनोज कुमार जी 🪔#Manojkumar pic.twitter.com/VM4OcpppNd
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 4, 2025
फिल्मों को भी याद कर रहे लोग
कुछ लोग सोशल मीडिया पर मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्मों को भी याद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके परिवार ने मनोज कुमार की हर फिल्म देखी है. इनमें बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है. मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की. और मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज्बा जगाया, वह अभूतपूर्व था. मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए, आज मैं परिवार के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं."
मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है।
— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2025
मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की। और मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज्बा जगाया, वह अभूतपूर्व था।
मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार… pic.twitter.com/c0NbgKjYE9
तमाम तस्वीरें भी हो रहीं शेयर
इसी बीच मनोज कुमार की पुरानी और हाल फिलहाल की कई तस्वीरें भी लोग शेयर कर रहे हैं, इन तस्वीरों में एक में मनोज कुमार पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं बाकी तस्वीरें उनकी अवॉर्ड शो और फिल्मों की भी हैं.
ये भी पढ़ें - जिस शहर में मारा गया ओसामा बिन लादेन, उससे क्या था मनोज कुमार का कनेक्शन? जानें पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















