Video: किंग कोबरा वाले जूते पहन सड़कों पर निकला शख्स, ऐसे जूते आपने शायद ही कभी देखे होंगे...
Viral Video: वायरल वीडियो में एक शख्स को किंग कोबरा वाले जूतों को पहना हुआ देखेंगे. फन फैलाए सांपो वाले ये जूते बिलकुल असली सांपों की तरह लगते हैं. जिसे देख एक पल के लिए लोग चौंक भी जाते हैं.

Trending Video: इंटरनेट पर कभी कभी ऐसी अजीब अजीब सी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिनको देख लोग हैरान रह जाते हैं और ये सोचते हैं कि ऐसे अजीब अजीब आइडिया लोगों के दिमाग में आते कैसे हैं. कई बार तो इंसान ऐसे ऐसे शौक रखता है जो काफी अलग और अजीब भी होते हैं. समय के साथ ही साथ फैशन भी तेजी से बदलता है और कभी कभी ये बहुत असाधारण भी होता जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपको ऐसा ही एक अजीबोगरीब फैशन दिखाएगा, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. इस वायरल वीडियो में एक शख्स को एक जोड़ी जूते पहने हुए दिखाया गया है जो हुबहू कोबरा की तरह दिखता है.
वायरल वीडियो में किंग कोबरा की डिजाइन वाले जूते पहने एक शख्स को देखा जा सकता है. जूतों की डिजाइन ऐसी है जैसे लगता है कि दो सांप फन पसारे खड़े थे, जिसे लोग देखकर हैरान रह गए हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें आप जूतों की इस जोड़ी को करीब से देख सकते हैं. एक पल के लिए आपको लगेगा कि जूतों से असली सांप निकल रहे हैं.
वीडियो देखिए:
fashion anyone??? pic.twitter.com/IfzXx1EWZo
— ViralPosts (@ViralPosts5) February 7, 2023
वीडियो पर लोगों ने दिए ये रिएक्शन
इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों के इस पर कई रिएक्शन भी आ रहे हैं. अजीबोगरीब डिजाइन वाले इन जूतों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि पहली बार वीडियो देखने के बाद वे कितने डरे हुए थे. कई यूजर्स ने कहा कि जूते दिखने में बहुत प्रभावशाली भी नहीं थे. फिलहाल इस वीडियो को हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं और ये वीडियो अपने अजीबोगरीब कंटेंट की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है.
यह भी पढ़ेंः Video: हेलमेट में छुपा था सांप... फिर शख्स ने इस तरह से बाहर निकाला! ये वीडियो देखें और सतर्क रहिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















