Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स, फिसला पैर और फिर...
Train Accident Video: दौड़ती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरकर फंस गया. गिरने के बाद यात्री थोड़ी देर तक रेल के साथ घिसटता भी गया.

Man Falls From Running Train: जल्दबाजी में लोग अक्सर अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं. तेज स्पीड में ड्राइव करना और चलती ट्रेन में चढ़ना-उतरना इसमें सबसे ज्यादा कॉमन है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां शख्स तेज स्पीड में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन ऐसा करना इस शख्स को बेहद भारी पड़ गया है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दौड़ती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरकर फंस गया. गिरने के बाद यात्री थोड़ी देर तक रेल के साथ घिसटता भी गया. लेकिन इसके बाद आरपीएफ जवान ने मौके पर पहुंच कर इस यात्री को ट्रेन से खींचकर दूर कर लिया. जिस वजह से यात्री की जान बच गई. वीडियो को देखकर हर कोई सहम रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
#WATCH | Maharashtra: An RPF (Railway Protection Force) jawan rescued a passenger who fell down on the railway platform while trying to board a moving train at Vasai Railway Station on 23rd January. pic.twitter.com/Pxy2u467ZJ
— ANI (@ANI) January 24, 2022
आपतो बता दें कि ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. वीडियो 23 जनवरी का है. कमेंट बॉक्स में लोगों का कहना है कि ये शख्स अब कभी दोबोरा ऐसी हरकत नहीं करेगा. इसके साथ ही ये वीडियो हर किसी के लिए सीख है कि कभी ऐसा ना करें कि जिससे आपकी जान ही खतरे में पढ़ जाए.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा सहमा देने वाले हादसे का वीडियो सामने आया है बल्कि आए दिन ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यही कारण है कि लोगों को कहा जाता है कि रेलवे स्टेशन पर चौकन्ना रहना चाहिए. हालांकि, इतना कहने के बाद भी अक्सर लोग ऐसी हरकत कर ही देते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है.
ये भी पढ़ें: Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप
Source: IOCL























