Viral Video: सांप को चूमने की कोशिश कर रहा था शख्स, बदले में सांप ने चूम लिया तो मच गई भगदड़
Viral Snake Sting Video: कर्नाटक में एक शख्स ने कोबरा को बचाने के बाद, उसे चूमने की जैसे ही कोशिश की वैसे ही वो उसे काट लेता है. वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप.

Trending Saanp Ka Video: सांप को देखते ही किसी की भी सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है और अपनी जान बचाकर भागने के आलावा उन्हें कुछ और नहीं सूझता है. कर्नाटक में इसके बिलकुल उलट, एक शख्स सांप को चूमने की कोशिश करता नजर आता है, जिसका अंजाम भी उसको भुगतना पड़ता है. दरअसल ये शख्स कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद उसे पकड़कर किस करना चाहता है, लेकिन जहरीला सरीसृप उसको काट लेता है.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो शिवमोग्गा जिले के भद्रावती के बोम्मनकट्टे का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को चूमने की कोशिश कर रहा है, तभी अचानक सांप उसके चेहरे पर लेता है. वो शख्स जहरीले नाग को छोड़कर पीछे भाग जाता है. इस घटना के बावजूद, वहां मौजूद अन्य लोग इस सांप को छेड़ने से बाज नहीं आते हैं.
वीडियो देखिए:
A reptile expert who went to kiss a cobra and got bitten on the lip..
— AH Siddiqui (@anwar0262) October 1, 2022
He tried to kiss the snake after rescuing it.
#Kiss #Cobra #CobraBite #Viral pic.twitter.com/Khbfc2vK3W
क्या है पूरी घटना
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक कोबरा आदमी के चेहरे पर डंक काट लेता है. इस वीडियो को देखकर कोई भी कांप जायेगा और सांप के नाम से ही डर जायेगा. वहां मौजूद कुछ लोगों पर फिर भी कोई असर पड़ता नजर नहीं आता है और वो उस कोबरा को पीछे से पकड़ने की कोशिश करने लगते हैं. वीडियो में वो आदमी दोबारा नजर नहीं आता है, जिसे सांप ने काट लिया था.
क्या हुआ आगे
ऐसा बताया जा रहा है कि वो शख्स, कोबरा के काटने से बच गया था, लेकिन उसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. यूजर्स इस शख्स की हालत को लेकर काफी चिंतित थे. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस शख्स को फटकार लगाते हुए कहा है कि क्या फेमस होने के लिए कुछ भी करोगे.
ये भी पढ़ें:
घास की तरह जिंदा खरगोश को चबा-चबाकर खा गया हिरण, कमजोर दिलवाले Video से दूर रहें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























