Video: जिमी-जिमी सॉन्ग पर शख्स ने मचाया धमाल, डांस देख कायल हो जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, इसमें एक शख्स को हैरतअंगेज अंदाज में 'जिमी-जिमी आजा' सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है.

Viral Video: सर्दियों के सीजन के साथ ही शादियों का सीजन भी जोरों पर है. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियो लगातार सामने आते देखे जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स दंग रह जाते हैं. कई बार दुल्हन की एंट्री से लेकर शादी में धमाल मचा रहे बाराती तो वहीं जीजा से मजाक कर रही सालियां लोगों का ध्यान खींचती हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों के दौरान खुशी से अनोखी डांस परफॉर्म करने वाले बाराती चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. रोजाना ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स डांस कर रहे लोगों के मूव्स पर अपना दिल हार बैठ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसमें एक शख्स को शादी समारोह के दौरान 'डिस्को डांसर' फिल्म के 'जिमी-जिमी आजा' सॉन्ग पर खुशी से डांस करते देखा जा रहा है.
है कोई इसके जैसा कमाल...#Trending pic.twitter.com/QJJs0A6oXy
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 18, 2022
शख्स का डांस देख थिरके यूजर्स
वायरल हो रही वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, यहीं कारण है कि इसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को रोहित विश्वास नाम के शख्स ने शेयर किया है. वहीं ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स काले रंग का ब्लेजर और क्रीम कलर की ट्राउजर पहने दिख रहा है. वह पहले तो गाने की धुन पर थिरकते हुए गोल चक्कर लगाता है. फिर सॉन्ग की बीट पर डांस करते नजर आता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
शख्स का डांस इतना प्यारा है कि शादी के दौरान वहां मौजूद हर शख्स उसकी डांस परफॉर्मेंस को देख खुश हो जाता है और उनके चेहरे पर यह खुशी साफ देखी जा रही है. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 68 हजार से ज्यदा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: अचानक बाथरूम में घुस आया विशाल किंग कोबरा,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















