Video: माचिस नहीं मिलने पर बिजली के तार से जलाई सिगरेट, ये टैलेंट कहां मिलता है, लोग बोले भारत रत्न दे दो
Viral Video: नशे की लत सबसे खराब होती है, यह एक दिन जान भी ले सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स को सिगरेट पीने के लिए उसे बिजली के तार से जलाते देखा गया.

Smoking Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमें कुछ ऐसे हैरतअंगेज वीडियो (Shocking Video) देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स काफी रोमांचित होने के साथ ही उनके होश उड़ते देखे जाते हैं. हम सभी ने नशे के आदी (Addicted to Drug) कई लोगों को सड़कों पर देखा ही होगा. जो की नशे के लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं.ऐसा ही एक वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वायरल हो रही एक क्लिप में एक शख्स को अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए जान को हथेली पर लेते देखा जा रहा है. जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आमतौर पर सिगरेट के डिब्बे पर चेतावनी के रूप में लिखा ही होता है कि स्मोकिंग करना सेहत के लिए हानीकारक होता है. वीडियो में इसे दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा है.
On #EngineersDay, my greetings to all our hardworking engineers and salute them for their innovations. careful Uncle 🤣🤣
— Jyoti Singh (@Jyoti789Singh) September 15, 2022
"भारत रत्न" आधुनिक भारत YET TO COME D1 💜 #INSIGHT2022 #TejRan pic.twitter.com/0xKT3pFpUR
बिजली से जलाई सिगरेट
दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स सिगरेट पीते नजर आ रहा है. सिगरेट को पीने से पहले वह उसे जलाने के लिए माचिस नहीं मिलने पर हैरतअंगेज अंदाज में जलाते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स को सिगरेट जलाने के लिए बिजली के तार का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. जिस पर बिजली दौड़ रही होती है. इस दौरान शख्स से की गई एक छोटी सी भी गलती उसकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.
रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
वीडियो में शख्स बिजली (Electricity) के दो तारों को आपस में रगड़ कर उससे पैदा होने वाली चिंगारी से सिगरेट (Cigarette) जलाते नजर आ रहा है. इसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं हर कोई इस तरह के खतरे मोल लेने से मना करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: शरारती दादाजी ने खिड़की से कुत्ते को ऐसे डराया, बेचारे की चीख निकल पड़ी
मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video
Source: IOCL





















