पिज्जा को देख बच्चों की तरह जोर-जोर से ओपेरा गाने लगा शख्स, काफी मजेदार है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बच्चों की तरह हरकत करते हुए पिज्जा आउटलेट में पसंदीदा पिज्जा देख जोर जोर से ओपेरा गाते देखा जा रहा है.

Amazing Viral Video: छोटे-छोटे बच्चों को उनका पसंदीदा खाना मिलते ही खुशी के मारे झूमते देखा जाता है. वहीं कई बार यह मामला उल्टा भी पड़ जाता है, जब बाजार में किसी बच्चे को उसकी मनपसंदीदा चीज नहीं मिलती है तो वह सभी के सामने जोर-जोर से रोने लगते हैं. फिलहाल बच्चों को उनकी पसंदीदा खिलौने या फिर खाने की चीज मिलने पर खुशी से पागलों की तरह उछलते और चिल्लाते देखना आम बात है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को किसी बच्चे की तरह खुशी में गाना गाते देखा जा रहा है. दरअसल वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स पिज्जा आउटलेट में बैठकर अपने पसंदीदा गर्मागर्म पिज्जा को देख खुश होते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए ओपेरा गाने लगता है. ओपेरा एक प्रकार का सॉन्ग है, जिसे विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. पिज्जा आउटलेट में इस तरह से ओपेरा गाते शख्स को देख वहां बैठे लोग भी हैरान रह जाते हैं.
POV: You're an Opera singer in a restaurant
by u/LeSpatula in TikTokCringe
पिज्जा देख ओपेरा गाने लगा शख्स
सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह वीडियो सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को रेडिट पर टिकटॉक क्रिंज नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक ओपेरा सिंगर को पिज्जा आउटलेट में अपने पसंदीदा पिज्जा को देखते ही अपनी खुशी का इजहार करते हुए जोर-जोर से ओपेरा गाते देखा जा रहा है. इस वीडियो में शख्स को ओपेरा गाने के साथ ही पिज्जा को खाते देखा जा सकता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ओपेरा गा रहे शख्स के गाने से प्रभावित होकर पिज्जा आउटलेट में मौजूद लोगों को तालियां बजाकर शख्स का समर्थन करते और उसकी सराहना करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि खुशी जाहिर करने का सबसे बेहतर तरीका है. दूसरे यूजर के अनुसार वह भी अपने पसंदीदा पिज्जा को देख ऐसी हरकत करता.
यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















