इसलिए कहते हैं हेलमेट पहनो...शख्स के सिर पर चढ़ा ट्रक लेकिन फिर भी बच गई जान- दिल दहला देगा वीडियो
ट्रक आता है और वो सीन घटता है जिसे देखकर रूह कांप जाए. लड़का अचानक ट्रक के नीचे आ जाता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है वो हेलमेट की ताकत का ट्रेलर है. वीडियो देखने के बाद आप भी हेलमेट भक्त बन जाएंगे.

जिंदगी में दो ही चीजें ऐसी हैं जो आखिरी वक्त पर सबसे बड़ा काम करती हैं, एक किस्मत और दूसरा हेलमेट. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चौंका देने वाले वीडियो ने फिर साबित कर दिया कि सड़क पर भगवान के साथ साथ हेलमेट को भी याद रखना चाहिए. वीडियो में दिखता है कि एक लड़का अपनी बाइक पर दो लड़कियों को पीछे बैठाकर शहर के किसी सिग्नल पर खड़ा है, सब कुछ नॉर्मल लग रहा होता है, रेड लाइट है तो बाइक रुकी हुई है, लेकिन तभी ट्रक आता है और वो सीन घटता है जिसे देखकर रूह कांप जाए. लड़का अचानक ट्रक के नीचे आ जाता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है वो हेलमेट की ताकत का ट्रेलर है. वीडियो देखने के बाद आप भी हेलमेट भक्त बन जाएंगे.
बड़े ट्रोले के नीचे आ गया शख्स, चढ़ने ही वाला था सिर पर पहिया
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बाइक सवार लड़का अपने पीछे दो युवतियों को बैठाकर किसी शहर के व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा है. सिग्नल लाल है तो बाइक रुकती है. तभी वहां से एक भारी-भरकम ट्रोला यानी बड़ा ट्रक मुड़ने लगता है. टर्न लेते वक्त ट्रोले का पिछला हिस्सा हल्के से बाइक को छूता है, जिसके चलते बाइक लड़खड़ाकर गिर जाती है और बेकाबू होकर ट्रक के नीचे चली जाती है. इसके बाद का नजारा आपको हमेशा के लिए हेलमेट पहनने पर मजबूर कर देगा और बता देगा कि चमत्कार भी इंसानी समझदारी का मोहताज है.
Avoid Driving close to Large Vehicles 😰 pic.twitter.com/dxnPDh6vzJ
— Rosy (@rose_k01) August 5, 2025
फिर ऐसे बची जान
बाइक पर बैठी दोनों लड़कियां किसी तरह खुद को संभालती हैं और ट्रक से दूर भाग जाती हैं. लेकिन बाइक चला रहा लड़का सीधा ट्रक के नीचे चला जाता है. तभी ट्रक का पिछला पहिया उसकी ओर बढ़ता है और अगले ही पल ऐसा लगता है जैसे पहिया उसके सिर को कुचलने ही वाला है. लेकिन चमत्कार वही होता है जो इंसान की समझदारी और सतर्कता से जुड़ा है. लड़का हेलमेट पहने होता है. ट्रक का भारी भरकम टायर हेलमेट पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन हेलमेट की मजबूती उसकी जान बचा लेती है. इस बीच पास खड़े लोग चीख पड़ते हैं. ड्राइवर को भी अहसास होता है कि कुछ गड़बड़ हो गया है. वह तुरंत ट्रक रोकता है. वहां खड़े लोग दौड़कर आते हैं और किसी तरह उस युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को @rose_k01 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं. एक और यूजर ने लिखा...अगर हेलमेट नहीं होता तो दुनिया से जा चुका होता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चमत्कार है ये, हमेशा हेलमेट पहनें.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























