Watch: शख्स को बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी, 2 सेकेंड में चाटनी पड़ी धूल
Viral stunt: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक स्टंट में फेल होता नजर आता है. बाइक पर स्टंट के दौरान युवक 2 सेकेंड में जमीन पर गिर पड़ता है.

Man stunt on bike: बाइक पर स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. हल्की सी चूक बड़े हादसे का सबब बन सकती है. यूं तो आपने कई स्टंट वीडियो देखे होंगे. सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो (Stunt Video) की भरमार है. लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो में हुई चूक ने लोगों के बीच जगह बनाई हुई है. स्टंट वीडियो में हुई चूक को लोग पसंद कर रहे हैं और स्टंट करने वाले की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं.
2 सेकेंड में बाइक से गिरा युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर स्टंट करने की तैयारी में है. वो खाली सड़क देखकर बाइक पर स्टंट करने की सोचता है. देखने में बाइक बुलेट जैसी लग रही है. वीडियो में युवक स्टंट करने के लिए बाइक पर सीधा खड़े होने की कोशिश करता है. लेकिन न जाने कैसे उसका बैलेंस नहीं बन पाता. युवक बाइक पर खड़े होते ही 2 सेकेंड में जमीन पर गिर पड़ता है. वीडियो के अंत तक बाइक सीधी चलती हुई नजर आती है. जबकि स्टंट करने वाला युवक स्टंट शुरू होने के 2 सेकेंड बाद ही धूल चाटता नजर आता है. वीडियो देखकर लगता है कि युवक को गंभीर चोट आई होगी. आप भी देखें यह वीडियो.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
यह भी देखें: Trending News: एक अरबपति की पत्नी ने सरोगेसी से 22 बच्चों को दिया जन्म, 105 बच्चे पैदा करने की है चाहत
47 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर मौजूद है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'भाई ऐसे कोई रिस्क मत लेना’. इस वीडियो पर अब तक 5.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यानी अब तक 55 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वहीं इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सिर फूट गया’, जबकि एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा ‘ठाकुर तो गयो’.
Source: IOCL






















