Video: एक पक्षी का शिकार करने चला था शेर, फिर हुआ ऐसा पलटवार कि भाग खड़ा हुआ जंगल का राजा
Viral Video: वायरल हो रहे इस जंगल के वीडियो में एक शेर को एक पक्षी का शिकार करने की कोशिश करते हुए देखा गया है, जो इसमें फेल हो जाता है.

Sher Ka Video: शेर को उसकी ताकत और शिकार करने की चपलता की वजह से ही "जंगल का राजा" होने की ख्याति प्राप्त है. ऐसा अधिकतर देखा गया है कि शेर अपने शिकार को कभी भी हाथ से नहीं जाने देता है और ऐसा आपने शायद ही कभी देखा होगा कि शेर किसी अन्य जानवर से डर जाए और अपने कदम पीछे खींच ले. वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिलेगा, जिसमें शिकार की तलाश कर रहे शेर को एक पक्षी दिखाई देता है और जैसे ही वो उसको दबोचने जाता है वैसे ही कुछ ऐसा होता है कि शेर घबरा जाता है.
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर एक छोटे से पक्षी से डर जाता है और शिकार करने से पीछे हट जाता है. वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है कि शिकार की तलाश में भटक रहे शेर को एक बड़ा पक्षी दिखाई देता है. शेर जैसे ही परिंदे के नजदीक जाता है और उस पर अटैक करने की सोचता है वैसे ही उल्टा शेर पर ही पलटवार हो जाता है. इसके बाद शेर की जो हालत होती है वो देखकर कोई भी दंग रह जायेगा और शायद ये वीडियो देखकर आपकी हंसी भी छूट जाए.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
शेर की हालत हुई खराब
वीडियो में आपने देखा कि शेर, इस पक्षी का अंदाज देखकर घबरा जाता है, जबकि परिंदा शेर को देखकर तनिक भी नहीं घबराता है बल्कि इस खूंखार जानवर का ये परिंदा बहादुरी के साथ सामने करता है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेर बाद में वहां से चला जाता है. शेर का ये अनोखा वीडियो wildtrails.in नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज के साथ-साथ नेटिजन्स के खूब रिएक्शन भी मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आजकल वायरल है.
ये भी पढ़ें: नदी किनारे पानी पी रहा था चीता, अचानक मगरमच्छ ने आकर दबोच लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















