दरियाई घोड़े के शिकार पर उल्टा पड़ा पैंतरा, जान बचाकर भागती दिखी शेरनी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है, जिसमें एक शेरनी को शिकार के दौरान हिप्पो की पकड़ में आते देखा जा रहा है, जिससे उसे अपनी जान बचाकर भागते देखा जा सकता है.

शेर को जंगर का राजा कहा जाता है. उसकी एक दहाड़ अच्छे से अच्छे जानवर को हिला कर रख देती है. शेर जंगल में सबसे ताकतवर माने जाते हैं. उनके आगे किसी और जानवरों को टिकते नहीं देखा गया है. शेरों को दूर से ही देख दूसरे जानवर अपना रास्ता बदलते दिखाई देते हैं. वहीं शेरों की आहट मिलते ही हर जानवर को अपनी-अपनी जान बचाते देखा गया है.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं, जिसमें शेरों का खौफ खत्म होते दिखाई दे रहा है. बीते दिनों में शेरों के ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें शेर को भैसों से अपनी जान को बचाते देखा जा रहा है. शेर वैसे तो ताकतवर जानवर है, लेकिन भारी भरकम शरीर वाले भैंसे के झुंड को देख उसे भी अपनी जान बचानी ही पड़ती है.
View this post on Instagram
फिलहाल हाल ही में वायरल हो रही अन्य क्लिप में शेरनी को दरियाई घोड़े का शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जो की उसे काफी महंगी पड़ती दिखाई दे रही है. अक्सर देखा जाता है कि शेर भूख लगने पर किसी भी बड़े से बड़े जानवर को अपना शिकार बनाने में पीछे नहीं हटते हैं. वायरल हो रही क्लिप में दरियाई घोड़े को अपना शिकार बना रहे शेरनी को नुकसान उठाते देखा गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दरियाई घोड़े का पीछा करने के दौरान दरियाई घोड़ा पलटकर शेरनी का मुंह अपने जबड़े में फंसा लेता है. जिसके बाद दरियाई घोड़े को शेरनी को हवा में उठाते देखा जा रहा है. फिलहाल अंत में शेरनी छूट तो जाती है, लेकिन उसे अपनी जान बचाकर भागते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को लाखों व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
रेस्टोरेंट में भड़का कस्टमर, छोटी-सी बात पर वेटर को मार दिया थप्पड़, ये थी वजह
जानवर की प्यास बुझाने के लिए शख्स ने की पानी की बौछार, इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























