Video: किराया नहीं मिला तो चढ़ा पारा, दरवाजा काटकर घर में घुसा मकान मालिक, बोला- 'मुझे कानून का कोई डर नहीं'
VIDEO: इंग्लैंड में रहने वाले सैमुअल लीड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने हाथ में एक बड़ी सी इलेक्ट्रिक आरी लेकर अपने किराएदार के कमरे में जाते हुए दिख रहे हैं.

VIDEO: आपने अक्सर किराएदारों और मकान मालिकों के बीच में बहस होती हुई देखी होगी. बहस होना आम बात है किसी भी बात को लेकर अगर असहमति हो जाए तो बहस तो होती ही है. कभी-कभी यह बहस थोड़ी ज्यादा हो जाती है. लड़ाई का रूप धारण कर लेती है. ऐसे में हाथापाई भी हो जाती है. इंग्लैंड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक मकान मालिक अपने किराएदार से खूब गुस्सा हैं. उसने अपने गुस्से को निकालने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है. जिसे देखने के बाद दुनिया के सभी किराएदार डर गए हैं. आएइ जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में.
आरी से कर दिया छेद
इंग्लैंड में रहने वाले सैमुअल लीड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वह अपने हाथ में एक बड़ी सी इलेक्ट्रिक आरी लेकर अपने किराएदार के कमरे में जाते हुए दिख रहे हैं. कमरे के बाहर खड़े होकर उन्होंने उस आरी से गेट के बीच का हिस्सा गायब कर दिया. उन्होंने रैक्टेंगुलर शेप में गेट के बीच का हिस्सा काट दिया.
सैमुअल लीड्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'ऐसा ही होता है जब आप मेरे मकान में किराए पर रहते हैं. सही से किराया नहीं देते और घर छोड़ने को भी तैयार नहीं है. कर दो कैस मुझ पर. तुम गेस्ट हो और तुम्हें कोई अधिकार नहीं है. सोशल मीडिया पर सैमुअल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
This is what happens when you stop paying and refuse to leave my property.
— Samuel Leeds (@samuel_leeds) December 13, 2023
Sue me. You’re a guest and have no rights. pic.twitter.com/SKpWQXiave
नहीं डरता कानून से
अंग्रेजी अखबार डेली स्टार से बात करते हुए सैमुअल लीड्स ने कहा कि,'ज्यादातर लोग जो मेरी प्रॉपर्टी में रहने के लिए किराया देते हैं. वह कानूनी तौर पर किराएदार नहीं है. बल्कि मेहमान है क्योंकि वह होटलों में भी ऐसी ही शर्तों पर रहते हैं. उनके पास होटल में ठहरने वाले जितने अधिकार हैं उतने ही यहां हैं. अगर आप पैसे नहीं देंगे तो आप नहीं रह सकते.'
इसके बाद जब सैमुअल से पूछा गया कि आपको कानून का डर नहीं लगता. इस जवाब में सैमुअल ने कहा,'मुझे कोई टेंशन नहीं है मैं अच्छी कानूनी सलाह के बाद यह कर रहा हूं. वकीलों की टीम है मेरे लिए जो काम करती है. मैं कई बार अदालत गया हूं और हमेशा जीत रहा हूं. कोई ऐसा करेगा तो उसी तरह से घर से बाहर निकलूंगा.
लोगों का सपोर्ट भी मिला
सैमुअल ने अखबार से बात करते हुए बताया कि,'उनके यहां जो किराएदार होते हैं. वह कॉन्ट्रैक्ट पर होते हैं. वह थोड़े समय के लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देते हैं. उनमें काफी अच्छे होते हैं लेकिन कुछ किराएदार बाकी किराएदारों का नाम भी बदनाम कर देते हैं. वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा,'मुझे इस बात की खुशी है कि कुछ लोग मेरे पक्ष में बात कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: लड़की ने बंदरों के पास जाकर करना चाहा ये काम.... लेकिन हो गया मोये-मोये, देखें वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























