लड़की ने बंदरों के पास जाकर करना चाहा ये काम.... लेकिन हो गया मोये-मोये, देखें वायरल वीडियो
Monkey Viral Video: इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक इंसान और जानवर की है. इस वीडियो में जानवर ने लड़की के साथ ऐसा सलूक किया है. जिसे देखने के बाद सब कह रहे हैं कि इसका तो मोये-मोये हो गया.

Monkey Viral Video: आजकल सोशल मीडिया के दौर में कहीं पर कुछ भी घटना होती है तो वायरल हो जाती है. चीजों के वायरल होने का ट्रैंड बेहद तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है. इनमें कुछ वीडियो हंसाती हैं, कुछ गुदगुदाती हैं.
इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक इंसान और जानवर की है. इस वीडियो में जानवर ने लड़की के साथ ऐसा सलूक किया है. जिसे देखने के बाद सब कह रहे हैं कि इसका तो मोये-मोये हो गया. आइए जानते हैं क्या है उस वायरल वीडियो में.
लड़की के साथ बंदर ने ये किया
अक्सर हम जब कहीं घूमने जाते हैं तो वहां खाने पीने की चीजें भी ले जाते हैं. अगर वहां कोई जानवर दिख जाए तो उसे भी वह चीज खिलाने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग ऐसा करते हुए वीडियो बनवा लेते हैं ताकि सोशल मीडिया पर डाल सके. लेकिन क्या हो जब आप वीडियो बनवा रहे हो और जानवर के मन में कुछ और ही प्लान हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बंदर को बिस्किट खिलाने की कोशिश कर रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है लड़की बिस्किट लेकर बंदरों के पास गई और एक-एक करके उसने तीन-चार बंदरों को बिस्किट ऑफर किए. पहले बंदर ने उसका बिस्किट नहीं लिया. दूसरे,तीसरे और चौथे बंदर ने बिस्किट हाथ में लेते सूंघते और फेंक देते हैं. लड़की बंदरों का यह रिएक्शन देखकर काफी हैरान थी. सोशल मीडिय पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
क्या कह रह रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो को पोस्ट किया है मुंबई की रहने वाली सलोनी सातपुते ने जो कि पैशे से एक कोरियोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर सलोनी की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है. तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोगों से देख चुके हैं.
इस पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'पहली फुर्सत में निकल'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'बंदरों ने लड़की की नाक कटवा दी भइया.' आपको बता दें सलोनी सातपुते की साल 2020 में कोरोना काल के वक्त डांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें: देखते ही देखते स्कूटी पर बैठकर हवा में उड़ गया शख्स, वीडियो देख खुली रह गईं लोगों की आंखें
Source: IOCL






















