पेड़ पर चढ़कर डांस करने लगी कश्मीरी लड़की, लोग बोले- इंसान है या चुड़ैल?
Viral Video: वीडियो में दिख रही लड़की ने बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है और वो पेड़ की पतली डाल पर बिल्कुल बैलेंस बनाए खड़ी है. बिना किसी डर या हिचक के लड़की डांस के मूव्स किए जा रही है.

Trending Video: कश्मीर की वादियों से एक अनोखा और हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की ऊंचे पेड़ पर खड़े होकर मस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. हाथों को सिर पर रखकर अदाएं बिखेरती यह लड़की सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी है. लोग हैरान हैं कि इतनी ऊंचाई पर, पतली सी टहनी पर खड़े होकर कोई इतना आराम से डांस कैसे कर सकता है. बहुत से लोग तो लड़की के इस अंदाज को देखकर उसे कुछ और ही समझ बैठे और बुरी तरह से डर गए. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
पेड़ पर चढ़कर डांस करती दिखी कश्मीरी गर्ल
वीडियो में दिख रही लड़की ने बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है और वो पेड़ की पतली डाल पर बिल्कुल बैलेंस बनाए खड़ी है. बिना किसी डर या हिचक के लड़की डांस के मूव्स किए जा रही है. बैकग्राउंड में कश्मीर की पहाड़ियां और हल्की धुंध इस दृश्य को और भी cinematic बना देती हैं. ऐसा लग रहा है मानो कोई बॉलीवुड मूवी का सीन शूट हो रहा हो. बस कैमरा ड्रोन की कमी थी फिर ये होता पिक्चर परफेक्ट शॉट और वीडियो में आ जाती जान. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की पेड़ की पतली सी डाल पर खड़े होकर शानदार बैलेंस बनाए हुए है, जिसे देखकर लग रहा है जैसे कोई डांस के साथ साथ जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग ले रहा हो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो
यूजर्स ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “5G टावर को टक्कर देने आई कश्मीर की WiFi बहनजी!” तो कोई बोला, “जब मम्मी घर में डांस नहीं करने देती तो बेटियां पेड़ों का सहारा लेती हैं.” वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को “देसी स्टंट” करार देते हुए कहा कि जरा सी चूक जानलेवा हो सकती थी. वीडियो को ushanagvanshi31 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू... वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























