Viral Video: लोटे में फंस गया लंगूर के बच्चे का सिर, फिर हुआ कुछ ऐसा
कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है, जहां जानवरों के शरीर का अंग इंसान के जरिए बनाई गई किसी चीज में फंस जाता है. अब ऐसा ही एक लंगूर का वीडियो भी देखने को मिला है.

जानवरों की दुनिया काफी अलग होती है. जानवर कई बार इंसानों के अच्छे दोस्त साबित होते हैं तो कई बार उनसे दूर भी भागते हैं. वहीं कुछ जानवर इतने खतरनाक भी होते हैं जिनसे इंसान दूर भागते हैं. जानवरों से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. वहीं लोग जानवरों से जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं, जिससे यह वायरल भी हो जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक लंगूर का हैरान करन वाला वीडियो सामने आया है.
कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है, जहां जानवरों के शरीर का अंग इंसान के जरिए बनाई गई किसी चीज में फंस जाता है. अब ऐसा ही एक लंगूर का वीडियो भी देखने को मिला है. जहां लंगूर के बच्चे का सिर एक बर्तन में फंस जाता है, जिसके कारण लंगूर और उसका बच्चा काफी परेशान हो जाते हैं. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर का बच्चा है, जिसका सिर तांबे के लोटे में फंस गया है. इस लोटे को निकालने का काफी प्रयास किया जाता है लेकिन इससे लंगूर का बच्चा दो दिन तक परेशान रहता है. इसको निकलने की ग्रामीणों ने कोशिश की लेकिन लोटा लंगूर के सिर में फंस चुका था, इसलिए नहीं निकला और दो दिन तक बंदर की मां बच्चे को लेकर घूमती रही.
हालांकि आखिर में बंदर के बच्चे के सिर से लोटा अपने आप निकल गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं लोग इस वीडियो को देखकर लंगूर के लिए सहानुभूति दर्ज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: एक ही बार में एक शख्स ने बनाई 5 सुपरहीरोज की ड्राइंग, वीडियो कर देगा हैरान
Viral Video: पक्षियों को खाना खिला रहा था बच्चा, दिल जीत लेगी मासूमियत
Source: IOCL





















