फूंक मारकर लंगड़ा कर दिया... लॉकअप में था ठीकठाक, दारोगा जी ने कुछ कहा तो आरोपी की टेढी हो गई चाल; वीडियो वायरल
आरोपी बिल्कुल सही-सलामत चलता है, लेकिन तभी दारोगा जी पास आते हैं और उसके कान में कुछ फुसफुसाते हैं. जैसे ही यह होता है, आरोपी अचानक लंगड़ाकर चलने लगता है. वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज नए-नए वीडियो आते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने पुलिस की कार्यशैली और आरोपियों के नाटकबाजी दोनों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक आरोपी को थाने के कमरे से बाहर ला रहे होते हैं. आरोपी बिल्कुल सही-सलामत चलता है, लेकिन तभी दारोगा जी पास आते हैं और उसके कान में कुछ फुसफुसाते हैं. जैसे ही यह होता है, आरोपी अचानक लंगड़ाकर चलने लगता है. वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
अचानक लंगड़ाकर चलने लगा आरोपी लड़का
वीडियो की शुरुआत में आरोपी को बिल्कुल सामान्य ढंग से चलते देखा जा सकता है. उसके कदम बिल्कुल सीधे और संतुलित होते हैं. लेकिन जैसे ही दारोगा जी आरोपी के नजदीक आते हैं और उसे धीरे से कुछ कहते हैं, दृश्य पूरी तरह बदल जाता है. आरोपी अगले ही पल अपने पैर को घसीटते हुए बाहर निकलने लगता है. पुलिसकर्मी भी तुरंत उसके दोनों हाथ थाम लेते हैं और ऐसे बर्ताव करते हैं मानो उसे कहीं से चोट लगी हो और वह चल पाने में सक्षम न हो.
पहले अपराधी सीधा चल रहा था, फिर अचानक दरोगा जी कुछ कान में कहते हैं और अपराधी लंगड़ाने लगता है 🤣🤣
— Saral Vyangya (@SaralVyangya) September 8, 2025
क्या लगता है, क्या बोला होगा कान में…? pic.twitter.com/EujyS5OlPG
सोशल मीडिया पर सिस्टम का जमकर बन रहा मजाक
कुल मिलाकर यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर मजाक और मीम्स का कारण बन रहा है बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. आरोपी का अचानक लंगड़ाना और पुलिस का उसकी मददगार की तरह अभिनय करना अब इंटरनेट की अदालत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि एबीपी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा. खबर सोशल मीडिया पर हो रहे दावों पर बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने भी जमकर लिए मजे
वीडियो को @SaralVyangya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...देश में सबकुछ दिखावा चल रहा है. एक और यूजर ने लिखा...अपराधियों में डर पैदा करने के लिए लंगड़ाकर चलने को बोला होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हद है, पब्लिक को मूर्ख समझा हुआ है, देश में कुछ भी चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























