बेंगलुरु जेल में कैदियों की अय्याशी? शराब पीते और आइटम सॉन्ग के मजे लेते दिखे अपराधी- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डिस्पोजेबल गिलासों में शराब, कटे हुए फल और तली हुई मूंगफली दिखाई दे रही हैं ये सब जेल के अंदर पार्टी के लिए बेहतरीन इंतजाम के लिए किया गया है.

बेंगलुरु में जेल की सुरक्षा चूक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जो कि जेल अधिकारियों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गए हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो बेंगलुरु जेल का बताया जा रहा है जिसमें कैदी शराब और स्नैक्स के मजे तो ले ही रहे हैं साथ ही झूमते भी दिख रहे हैं. ये वीडियो अधिकारियों को लगी फटकार के कुछ घंटे बाद ही सामने आया है. दरअसल, सरकार ने उन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी जिन पर कैदियों को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगे थे.
जेल में अय्याशी करते दिखे कैदी!
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डिस्पोजेबल गिलासों में शराब, कटे हुए फल और तली हुई मूंगफली दिखाई दे रही हैं ये सब जेल के अंदर पार्टी के लिए बेहतरीन इंतजाम के लिए किया गया है. एक अन्य वीडियो में, चार छोटी शराब की बोतलें करीने से सजाई हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि कुछ कैदी दूसरे कैदियों के बर्तनों को पीटने की आवाज पर नाच रहे हैं. एबीपी लाइव वायरल हो रहे इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कांग्रेस के सुशासन का शर्मनाक, खतरनाक निर्लज्ज प्रदर्शन...
— Satish Chandra Misra (@mishra_satish) November 9, 2025
पहले वीडियो में 18 महिलाओं के साथ बलात्कार और उनकी हत्या के आरोप में बंद सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी बेंगलुरु सेंट्रल जेल के अंदर एक आइटम सॉन्ग का आनंद ले रहा है और अपने मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा है। बलात्कार और हत्या के… pic.twitter.com/3i1sCNqdvb
इससे पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे वीडियो
अब वीडियो वायरल होने के बाद जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जो पहले ही खबरों में आ चुकी है, जब वहां रखे गए कुख्यात अपराधियों में से एक आईएसआईएस भर्तीकर्ता और एक सीरियल बलात्कारी,हत्यारे को फोन का इस्तेमाल करते और टेलीविजन देखते हुए देखा गया था.
📍బెంగళూరు జైలు వీడియో సంచలనం
— VAVILALA RAJASHEKHAR (@VRajeshekar) November 10, 2025
ఐసిస్ రిక్రూటర్ VIP సౌకర్యాలు పొందుతున్న వీడియో ఇటీవల లీకైంది.
తాజాగా ఖైదీలు జైల్లో మద్యం తాగుతూ,పార్టీ చేసుకుంటున్న మరో వీడియో బయటకు వచ్చింది.
వీడియోలో ఖైదీలు పాటలు పాడుతూ, నృత్యం చేస్తూ,మద్యం పార్టీ నిర్వహిస్తున్నట్లు కనిపిస్తోంది. pic.twitter.com/NQ53vLQvhx
खूंखार कैदियों के हैं वायरल वीडियो
इससे पहले सामने आए वीडियो में, आईएसआईएस का एक भर्तीकर्ता, जुहैब हमीद शकील मन्ना, फोन पर स्क्रॉल करते और चाय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा था, जबकि बैकग्राउंड में रेडियो या टेलीविजन की आवाज सुनाई दे रही थी. जेल से इस तरह के वीडियो बाहर आना सुरक्षा में चूक का बड़ा उदाहरण बन गया है और इसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: जब पब्लिक के बीच झूमते नजर आए हीरो नंबर-1, यूजर्स बोले- ओरिजिनल गोविंदा भी अब डुप्लीकेट लग रहा
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसमें शामिल सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...ये वीडियो देखकर किसी को भी जेल जाने का दिल करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरा देश बदल रहा है.
यह भी पढ़ें: 15 लाख की EV कार का ये हाल... बीच सड़क हुई बंद तो ई-रिक्शा से खिंचवाया; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















