बेटी ने माता पिता को दिया इंटरनेशनल ट्रिप का सरप्राइज टिकट, दिल जीत रहा है Video
Viral Video: एक बेटी ने माता-पिता को पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट बुक कराकर, उनको सरप्राइस दिया. वीडियो में देखिए उनका दिल छू लेने वाला रिएक्शन.

Trending Parents Video: माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को बनाने में और उनके सपने को पूरा करते-करते, अपने सपने को अक्सर भूल ही जाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बेटी, अपने माता-पिता को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा का सरप्राइज देती है. उसका ये सरप्राइस इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है.
अपने माता-पिता को बच्चे तरह-तरह से सरप्राइस देते हैं. कोई अपने माता-पिता के लिए कोई गिफ्ट खरीदता है तो कोई उनको डिनर पर बाहर ले जाता है. ऐसे में एक बेटी ने अपने माता-पिता को कुछ अलग सरप्राइस देने की सोची. अपूर्वा नाम की एक इन्फ्लुएंसर ने अपने माता-पिता को उनकी पहली फैमिली इंटरनेशनल ट्रिप के बारे में बताकर सरपाइज कर दिया. उनके रिएक्शन देखने लायक हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
माता पिता को मिला सरप्राइस
वीडियो में युवा लड़की व्यूवर्स को बताती है कि उसके माता-पिता ने हमेशा उसके और उसके भाई के लिए पैसे बचाए हैं. उन्होंने मुश्किल से ही बाहर यात्राएं की हैं और कभी भी फिजूलखर्ची नहीं की है. इसलिए, अपने माता-पिता को जीवन भर का सरप्राइज देने के लिए, वो उन्हें दुबई ले गई. वीडियो में आपने देखा कि जैसे ही वो अपने माता पिता को टिकट देती है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें:
एक के बाद एक लगातार 20 से ज्यादा कारों का एक्सीडेंट, जान बचाने के लिए चीख रहे लोग
Source: IOCL






















