Watch: आर्मी के जवानों ने लिया ऐसा अजीबोगरीब चैलेंज, इस सॉन्ग को गाने में हो गई हालत खराब
Indian Army Soldiers Singing Challenge: आर्मी के कई सारे जवान सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं और उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का पॉपुलर सॉन्ग 'सइयां' गाने की कोशिश की.

Soldiers Singing Challenge: जवानों के ट्रेंनिंग के सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो सामने आते रहते हैं. इस सभी वीडियो मे जवानों की हिम्मत देख कर कोई हैरान रह जाता है. देश की सेवा करने के लिए ये जवान ना धूप देखते हैं ना मानइस वाले टेम्प्रेचर की सर्दी. इसी हौसले के कारण जवानों का सम्मान देश में सबसे ज्यादा किया जाता है. परिवारों से दूर सेना के ये जवान अपने कैंप को ही अपना घर परिवार मानते हैं और अच्छा बुरा वक्त साथ में गुजारते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे हम आपके लिए लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्मी के कई सारे जवान सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं और वह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का पॉपुलर सॉन्ग 'सइयां' गाने की कोशिश की. जब आर्मी के जवान गाना शुरू करते हैं तो लोग बेहद रुचि से देखते हैं, लेकिन जैसे-जैसे यह सिलसिला आगे बढ़ता है तो पीछे बैठे आर्मी के जवान थोड़ा घबरा जाते हैं और सुर में गाने के बजाय हंसने लगते हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
सोशल मीडिया पर इन जवानों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही हर कोई इन जवानों की मस्ती भरे अंदाज को खूब लाइक और शेयर कर रहा है. जैसे ही आप हाई पिच सॉन्ग गाना शुरू करते हैं तो आवाज गड़बड़ होने लगती है, कुछ ऐसा ही आर्मी के जवानों के साथ हुआ. यह मजेदार चैलेंज देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Trending: 54 वर्षीय शख्स ने 14 महिलाओं से की शादी, सच्चाई सामने आई तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन
Source: IOCL























