Video: लड़ते-लड़ते तलाक तक पहुंच गई बात... आखिरी में जो हुआ, वो काफी मजेदार है
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक पति-पत्नी काफी भयानक तरीकेे से लड़ते नजर आ रहे हैं. जिनकी लड़ाई तलाक की बात तक पहुंच कर अचानक बदल जाती है.

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई कंटेंट क्रिएटरों को वायरल होने के लिए गजब का दिमाग लगाते देखा जा रहा है. जिसके कारण उसके कंटेंट सबसे अलग नजर आते हैं. ऐसे में वह तेजी से वायरल होने लगते हैं. हाल ही में सामने आई एक वीडियो में भी एक ऐसे ही शख्स को देखा गया. जिसे देख हर किसी का दिमाग चकराने लगा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल गौरव नाम के एक कंटेंट क्रिएटर अपने फॉलोवर्स के लिए अंग्रेजी ट्यूटोरियल वीडियो पोस्ट करते नजर आते हैं. जिनमें वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के अंग्रेजी उच्चारण में होने वाली गलतियां सुधारते नजर आते हैं. हाल ही में उन्हें अपनी पत्नी के साथ काफी भयानक तरीके से लड़ते देखा गया, जहां उनकी तकरार तलाक की बात आ पहुंची. जिसे देख हर को दंग नजर आ रहा था.
View this post on Instagram
अचानक बदला माहौल
फिलहाल यह एक प्रैंक का हिस्सा नहीं होकर गौरव के अंग्रेजी ट्यूटोरियल का हिस्सा था. वीडियो में जब गौरव घर की बदहाल हालत और कपड़ों के यहां-वहां बिखरे होने पर पत्नी से लड़ते हैं तो उनकी पत्नी उनसे तलाक लेनी की बात कहती नजर आती हैं. ऐसा होने पर उनकी बेटी इस बात का विरोध भी करती है. फिलहाल तलाक का जिक्र करते ही माहौल एकदम से बदल जाता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
यहां अब गौरव अपनी पत्नी के बोले गए तलाक के अंग्रेजी उच्चारण को सही करते नजर आए. जिसे देखने के बाद यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. फिलहाल गौरव का यह अंग्रेजी ट्यूटोरियल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी पाई है. यूजर्स का कहना है कि 'सामने वाले को कभी अपने अगले कदम का पता नहीं लगने देना चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को परेशान कर रहा था शख्स,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















