बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई महिला! फिर पति ने मुंह पर पानी फेंककर कर दिया ये काम
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है फिर उसे ऐसी सजा दी है कि देखने वाले हैरान रह गए.

Trending Video: आजकल दुनिया से सच्चा प्यार ठीक उसी तरह से गायब हो चुका है जिस तरह से गधे के सिर से सिंग. शादीशुदा जिंदगी में धोखा मिलना आजकल मानों आम हो चुका है. पहले अगर बेवफाई की बातें सुनकर हैरानी होती थी और लोग इसे काफी वजन के साथ लेते थे. लेकिन कलयुग में सब कुछ चल रहा है और लोग इसे आम समझने लगे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है फिर उसे ऐसी सजा दी है कि देखने वाले बेवफाई से हैरान हों या न हों, सजा देखकर जरूर हैरान हो गए हैं.
पत्नी की मांग में बॉयफ्रेंड से भरवाया सिंदूर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठाकर एक सुनसान जगह लाता है जहां उसके कुछ परिचित भी मौजूद होते हैं. वहीं पर दोनों को एक साथ खड़ा करके पहले तो वो शायद महिला को खरी खोटी सुनाता है. इसके बाद वो जो कुछ करता है उसे करने के लिए कलेजा चाहिए. बहरहाल, पति अपने दोस्त से पानी लाने को कहता है, जिसके बाद महिला की मांग का सिंदूर धोया जाता है और उसी प्रेमी से दोबारा मांग भरवाई जाती है, जिसके साथ मिलकर महिला अपने पति को धोखा दे रही थी.
Extra-Marital affair Kalesh (Husband Caught his wife with someone else's, Gave perfect treatment 🫡)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 21, 2025
pic.twitter.com/nOSj99ysEX
सहम उठी पत्नी
हालांकि जैसे ही महिला का सिंदूर धोने के लिए पानी लाया जाता है वो महिला दूर हो जाती है मानों उसे अपने पति के साथ ही रहना हो. लेकिन बेवफाई कौन सहता है, लिहाजा पति जबरन उसकी मांग से सिंदूर हटवाकर प्रेमी से ही मांग भरवाता है. जिसके बाद महिला मानों सुन्न पड़ जाती है जैसे उसका सब कुछ खत्म हो गया हो. वीडियो को लेकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने भेजी लानत
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मारपीट से ज्यादा अच्छा तरीका यही है. एक और यूजर ने लिखा...ये इसी तरह के सलूक के लायक है. लानत है तुम पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेचारी पकड़ी गई.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
Source: IOCL





















